वाराणसी: पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बाढ़ को देखते हुए जल पुलिस ने भी कमर कस ली है और गंगा नदी में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. वहीं बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए जल पुलिस एक दिन में 3 बार गस्त लगा रही है.
काशी में ऊफान पर गंगा-
- गंगा नदी खतरे के निशान से महज तीन मीटर दूर.
- बाढ़ के मद्देनजर जल पुलिस कर रही पेट्रोलिंग.
वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान से मात्र तीन मीटर दूर बह रही है. गंगा के 84 घाटों के तहत राजघाट से लेकर अस्सी घाट तक पेट्रोलिंग की जा रही है. पेट्रोलिंग के दौरान गंगा में नौका संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही नाविकों को जागरूक किया जा रहा है. गंगा घाट किनारे रहने वालों से लेकर घूमने आए लोगों को भी चेताया जा रहा है.
बता दें कि गंगा नदी में नौका संचालन 15 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. जल पुलिस उपनिरीक्षक के अनुसार गंगा में बहाव के साथ ही वेग भी काफी है, इसीलिए जल पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. बहुत ही सजगता के साथ 84 घाटों पर नजर रखी जा रही है.
वहीं गंगा के घाटों पर आने वाले पर्यटकों के लिए प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक गंगा नदी में किसी भी प्रकार का पर्यटन नहीं होगा. सभी घाटों से संपर्क टूट जाने के बाद गंगा कभी घट रही है और कभी बढ़ रही है, जिसे देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि गंगा नदी में स्नान कार्यक्रम न रखा जाए.