वाराणसी: धोबी समाज के सदस्यों ने बुधवार को अपर नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने धोबी घाट पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण का विरोध करते हुए घाट पर बने कमरे को आवंटित किए जाने की मांग की. इसके अतिरिक्त धोबी समाज के सदस्यों ने घाट पर बिजली कनेक्शन को पुनः दो किलो वाट करने के संबंध में अपर नगर आयुक्त को पत्रक सौंपा.
मांग न मानने पर बड़े आंदोलन की धमकी
धोबी समाज के सदस्यों ने आज अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम मुख्यालय पहुंच प्रदर्शन किया.इसके बाद अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. धोबी समाज के लोगों ने कहा कि उनके धोबी घाट पर दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है, उसे हटाया जाए, पांच किलो वाट के बिजली कनेक्शन को पुनः दो किलो वाट किया जाए और धोबी घाट पर बने कमरे को विश्राम के लिए आवंटित किया जाए. यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी जाती है, तो वे लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
कोरोना की वजह से पड़ी है दोहरी मार
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे धोबी समाज के सदस्य रजनीश कनौजिया ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद हम धोबी समाज के लोगों पर दोहरी मार पड़ी है. शासन द्वारा धोबी समाज को पहले दो किलोवाट का बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता था. अब उसे बढ़ाकर पांच किलोवाट कर दिया गया है जबकि हम लोगों की आय पहले से ही कम हो गई है. वहीं धोबी घाट पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिस ओर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. साथ ही साथ हम लोगों की मांग है कि धोबी घाट पर बने कमरे को धोबियों के लिए आवंटित किया जाए. इससे धोबी समाज के लोग घाट पर काम करने के बाद यहां विश्राम कर सकेंगे.
धोबी समाज के लोगों ने अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रक मिला है. इसमे उनकी पहली मांग धोबी घाट पर अतिक्रमण हटाए जाने के संदर्भ में थी जबकि वहां से हकीकत में अतिक्रमण हटा दिया गया है. वहीं उनकी अन्य मांग बिजली कनेक्शन और घाट पर बने कमरे को लेकर थी.
-बीके द्विवेदी अपर नगर आयुक्त