वाराणसीः चेतगंज थाना क्षेत्र में मकान के अंदर आग लग गई. मकान के ऊपरी फ्लोर पर ड्रम में सोडियम हाइड्रोसल्फाइट विषैली गैस रखी थी. गैस लीकेज की वजह से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद गैस लीकेज पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
क्या था पूरा मामला-
- चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित रामपुरी कॉलोनी के एक मकान में ज्वैलरी साफ करने का कारखाना चलता है.
- मकान में ज्वैलरी साफ करने के लिए सोडियम हाइड्रोसल्फाइट रखा हुआ था.
- अचानक मकान में आग जाने से केमिकल गैस का लीकेज शुरू हो गया.
- गैस लीकेज की वजह से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
- फायर ब्रिगेड की टीम ऑक्सीजन मास्क और अन्य उपकरण की मदद से कमरे में दाखिल हुई.
- 1 घंटे से ज्यादा मशक्कत के बाद गैस लीकेज और आग पर काबू पाया जा सका.