वाराणसी: सोमवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में जिला रायफल क्लब में जनपद स्तर पर गठित सतर्कता समिति की बैठक की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में निरस्त व निलम्बित चल रही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को 25 दिसंबर तक नियमानुसार शत-प्रतिशत नियुक्त कर लिया जाए. इसके साथ ही जनपद में प्रचलित समस्त राशनकार्डों में आधार सीडिंग एवं फीडिंग शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए.
पात्र लाभार्थियों को मिले राशनकार्ड
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि जनपद में अपात्र लाभार्थियों के राशनकार्डों को डिलीट कर और पात्र लाभार्थियों का चयन कर नियमानुसार राशनकार्ड जारी किया जाएं. बैठक में एडीएम आपूर्ति, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.