ETV Bharat / state

विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव, चार पदों पर 14 प्रत्याशियों की क़िस्मत का फैसला आज - मतदान की प्रकिया शुरू

हाईकोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ का चुनाव आज हो रहा है.

etv bharat
विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:33 PM IST

वारणसी: हाईकोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ का चुनाव आज हो रहा है. सुबह 9 बजे से ही मतदान की प्रकिया शुरू हो चुकी है. इस दौरान लगभग 10 हज़ार मतदाता चार पदों के लिए 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे.

4 पदों पर 14 प्रत्याशियों के किस्मत का फ़ैसला आज : पिछले साल दिसंबर में चुनाव किन्हीं कारणवश स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद छात्र नेताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने चुनाव कराने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 19 अप्रैल यानी आज चुनाव कराने का निर्णय लिया. मंगलवार सुबह 9 बजे से ही काशी विद्यापीठ के विद्यार्थी अपना नेता चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

इस बार विश्वविद्यालय में कुल मतदाताओं की संख्या 10 हजार है. इनके मतदान के लिए विश्वविद्यालय परिसर में 23 बूथ बनाये गए हैं. इसके अलावा चार पदों पर यानी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री पद के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया है. वहीं, मतदान के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था भी की है.

यह भी पढ़ें:UP Board 12th Practical Exam: स्कूलों में नहीं अब केंद्र पर होंगी परीक्षाएं, जानिए और क्या हुए बदलाव

देर शाम जारी हो जाएंगे परिणाम : गौरतलब है कि चुनाव सुबह 9 बजे से लेकर 3:30 तक होगा. उसके बाद शाम को ही मतों की गिनती कराकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव को लेकर विद्यार्थी भी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि ये हमारे लिए एक पर्व के तरह होता है. यहां हम अपने हित के अनुसार नेता का चुनाव करते हैं. इससे एक पढ़ा लिखा व्यक्ति हमारा नेता बनता है और विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य भी करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वारणसी: हाईकोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ का चुनाव आज हो रहा है. सुबह 9 बजे से ही मतदान की प्रकिया शुरू हो चुकी है. इस दौरान लगभग 10 हज़ार मतदाता चार पदों के लिए 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे.

4 पदों पर 14 प्रत्याशियों के किस्मत का फ़ैसला आज : पिछले साल दिसंबर में चुनाव किन्हीं कारणवश स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद छात्र नेताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने चुनाव कराने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 19 अप्रैल यानी आज चुनाव कराने का निर्णय लिया. मंगलवार सुबह 9 बजे से ही काशी विद्यापीठ के विद्यार्थी अपना नेता चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

इस बार विश्वविद्यालय में कुल मतदाताओं की संख्या 10 हजार है. इनके मतदान के लिए विश्वविद्यालय परिसर में 23 बूथ बनाये गए हैं. इसके अलावा चार पदों पर यानी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री पद के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया है. वहीं, मतदान के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था भी की है.

यह भी पढ़ें:UP Board 12th Practical Exam: स्कूलों में नहीं अब केंद्र पर होंगी परीक्षाएं, जानिए और क्या हुए बदलाव

देर शाम जारी हो जाएंगे परिणाम : गौरतलब है कि चुनाव सुबह 9 बजे से लेकर 3:30 तक होगा. उसके बाद शाम को ही मतों की गिनती कराकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव को लेकर विद्यार्थी भी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि ये हमारे लिए एक पर्व के तरह होता है. यहां हम अपने हित के अनुसार नेता का चुनाव करते हैं. इससे एक पढ़ा लिखा व्यक्ति हमारा नेता बनता है और विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य भी करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.