ETV Bharat / state

ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी प्रकरण में पहले दिन हुई थी कहां-कहां वीडियोग्राफी जानिए, कैमरामैन की जुबानी - gyan vapi mosque

श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले को लेकर आज कमीशन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. ऐसे में ईटीवी भारत ने टीम में शामिल दो वीडियोग्राफर से पहले दिन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ज्ञान व्यापी परिसर में शृंगार गौरी प्रकरण में पहले दिन हुई थी कहां-कहां वीडियोग्राफी जानिए, कैमरामैन की जुबानी
ज्ञान व्यापी परिसर में शृंगार गौरी प्रकरण में पहले दिन हुई थी कहां-कहां वीडियोग्राफी जानिए, कैमरामैन की जुबानी
author img

By

Published : May 7, 2022, 4:52 PM IST

Updated : May 7, 2022, 5:34 PM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले को लेकर आज कमीशन की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी है. कुछ देर पहले वकील कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के साथ हिंदू और मुस्लिम पक्षकार के 18 लोगों की टीम अंदर दाखिल हुई है. इस टीम में शामिल दो वीडियोग्राफर भी कार्यवाही का हिस्सा हैं. इनसे ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इन वीडियोग्राफर्स ने पहले दिन की कार्यवाही के बारे में बताया. स्पष्ट किया कि पहले दिन किस किस तरह और कहां-कहां की रिकॉर्डिंग की गई?

श्रृंगार गौरी प्रकरण में पहले दिन पूरी की गई कार्यवाही के क्रम में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. इसमें सबसे महत्वपूर्ण था रिकॉर्डिंग का पूरा न हो पाना. हिंदू पक्ष की तरफ से यह कहा गया था कि मुस्लिम पक्षकारों ने विरोध करते हुए मस्जिद के अंदर दाखिल नहीं होने दिया. जिसकी वजह से बाहर की ही रिकॉर्डिंग पूरी हो सकी थी.

ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी प्रकरण में इन्होंने दी यह जानकारी.
इस बारे में जब इस टीम के दो वीडियोग्राफर्स से ईटीवी भारत में बातचीत की तो उन्होंने पहले दिन हुई कार्यवाही की पूरी विस्तृत जानकारी दी. वीडियोग्राफर्स ने बताया कि पहले दिन मस्जिद के पश्चिमी छोर की दीवारों की वीडियोग्राफी पूरी की गई है. यह वही हिस्सा है जहां पर श्रृंगार गौरी का मंदिर है. वीडियोग्राफर्स के मुताबिक पहले दिन पश्चिमी छोर की मस्जिद की बाउंड्री वॉल से लेकर बाहर के हिस्से, श्रृंगार गौरी मंदिर और मंदिर जाने वाले रास्ते की वीडियोग्राफी पूरी हुई है. आदेश के मुताबिक सूर्य अस्त होने से पहले तक सर्वे और वीडियोग्राफी के काम को पूरा करना है और आज दूसरे दिन कार्यवाही के क्रम में टीम के अंदर दाखिल होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी विवाद? क्या कहता है इतिहास?


वहीं, इस कार्यवाही के बाबत वकील कमिश्नर अजय मिश्रा को बदलने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस प्रकरण में नौ मई को सुनवाई की अगली तिथि मुकर्रर की है जबकि 3 दिन के सर्वे और वीडियोग्राफी की कार्यवाही करने के बाद 10 मई को इस पूरे प्रकरण में रिपोर्ट फाइल होगी.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: वकील कमिश्नर को बदलने के लिए प्रतिवादी पक्ष ने कोर्ट में दी दलील

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले को लेकर आज कमीशन की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी है. कुछ देर पहले वकील कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के साथ हिंदू और मुस्लिम पक्षकार के 18 लोगों की टीम अंदर दाखिल हुई है. इस टीम में शामिल दो वीडियोग्राफर भी कार्यवाही का हिस्सा हैं. इनसे ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इन वीडियोग्राफर्स ने पहले दिन की कार्यवाही के बारे में बताया. स्पष्ट किया कि पहले दिन किस किस तरह और कहां-कहां की रिकॉर्डिंग की गई?

श्रृंगार गौरी प्रकरण में पहले दिन पूरी की गई कार्यवाही के क्रम में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. इसमें सबसे महत्वपूर्ण था रिकॉर्डिंग का पूरा न हो पाना. हिंदू पक्ष की तरफ से यह कहा गया था कि मुस्लिम पक्षकारों ने विरोध करते हुए मस्जिद के अंदर दाखिल नहीं होने दिया. जिसकी वजह से बाहर की ही रिकॉर्डिंग पूरी हो सकी थी.

ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी प्रकरण में इन्होंने दी यह जानकारी.
इस बारे में जब इस टीम के दो वीडियोग्राफर्स से ईटीवी भारत में बातचीत की तो उन्होंने पहले दिन हुई कार्यवाही की पूरी विस्तृत जानकारी दी. वीडियोग्राफर्स ने बताया कि पहले दिन मस्जिद के पश्चिमी छोर की दीवारों की वीडियोग्राफी पूरी की गई है. यह वही हिस्सा है जहां पर श्रृंगार गौरी का मंदिर है. वीडियोग्राफर्स के मुताबिक पहले दिन पश्चिमी छोर की मस्जिद की बाउंड्री वॉल से लेकर बाहर के हिस्से, श्रृंगार गौरी मंदिर और मंदिर जाने वाले रास्ते की वीडियोग्राफी पूरी हुई है. आदेश के मुताबिक सूर्य अस्त होने से पहले तक सर्वे और वीडियोग्राफी के काम को पूरा करना है और आज दूसरे दिन कार्यवाही के क्रम में टीम के अंदर दाखिल होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी विवाद? क्या कहता है इतिहास?


वहीं, इस कार्यवाही के बाबत वकील कमिश्नर अजय मिश्रा को बदलने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस प्रकरण में नौ मई को सुनवाई की अगली तिथि मुकर्रर की है जबकि 3 दिन के सर्वे और वीडियोग्राफी की कार्यवाही करने के बाद 10 मई को इस पूरे प्रकरण में रिपोर्ट फाइल होगी.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: वकील कमिश्नर को बदलने के लिए प्रतिवादी पक्ष ने कोर्ट में दी दलील

Last Updated : May 7, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.