वाराणसी: उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज शाम वाराणसी पहुंचने वाले हैं. उपराष्ट्रपति के वाराणसी में दर्शन पूजन के कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी किया गया है. पहले उन्हें काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए नहीं जाना था, लेकिन अब वह परिवार के साथ बाबा काल भैरव मंदिर में भी दर्शन करेंगे और आज शाम को गंगा आरती देखने के लिए गंगा की लहरों पर सवार क्रूज के जरिए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक, वे अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या से दर्शन करने के बाद शुक्रवार (15 अप्रैल) की शाम लगभग 6:00 बजे ट्रेन से काशी के बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे. इसी ट्रेन से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उनके साथ आ रही हैं. यहां से वे दशाश्वमेध घाट जाएंगे और गंगा आरती देखने के बाद वह बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 9 जिलों के कप्तान बदले, 14 आईपीएस का ट्रांसफर, जानें किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
वहीं, दूसरे दिन (16 अप्रैल) सुबह उपराष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ के धाम पहुंचेंगे, जहां पर वह दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वे काल भैरव मंदिर जाकर वहां मत्था टेकेंगे. सुबह लगभग 11:00 बजे उपराष्ट्रपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन चंदौली पड़ाव के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां माल्यार्पण करने के बाद लगभग दोपहर 12:00 बजे वह लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में वापस आएंगे और यहां कुछ देर रुकने के बाद वह शाम लगभग 4:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति आज शाम को स्पेशल ट्रेन के जरिए वाराणसी पहुंचने वाले हैं. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था और रेलवे ने अपने स्तर पर तैयारियां मुकम्मल तौर पर पूरी कर ली गई है. शहर के अलग-अलग हिस्से में रूट डायवर्जन के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप