ETV Bharat / state

पूर्व मिसेज इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी पर पैसे हड़पने का आरोप, व्यापारी ने दर्ज कराया मुकदमा - वाराणसी व्यापारी ने श्वेता चौधरी पर दर्ज कराया मुकदमा

वाराणसी के व्यापारी ने पूर्व मिसेज इंडिया अर्थ और स्वच्छ भारत की ब्रांड अंबेसडर श्वेता चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. व्यापारी ने उन पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है.

श्वेता चौधरी
श्वेता चौधरी
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 7:56 AM IST

वाराणसी: जिले के मंडुआडीह थाने में मिसेज इंडिया अर्थ-2017 और स्वच्छ भारत की ब्रांड अंबेसडर श्वेता चौधरी पर एक व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. व्यापारी का आरोप है श्वेता चौधरी पर 15 लाख 73 हजार रुपये बकाया है. व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंडुआडीह पुलिस ने मुम्बई भेजने के लिए एक टीम गठित कर दी है.

वाराणसी के मंडुआडीह थाना स्थित मीरा नगर कॉलोनी के चित्रगुप्त रेजीडेंसी निवासी राजीव वर्मा का साड़ी का कारोबार है. व्यापारी राजीव ने बताया कि श्वेता चौधरी से पुराना व्यापारिक और घरेलू संबंध था. वे वेस्ट मुंबई के स्पेस मलाड स्थित रूस्तममजी एलेंजा माइंड में रहती हैं. आरोप है कि श्वेता ने अपने पति अमित चौधरी के लिए दो साल पूर्व दो लाख 81 हजार रुपये उधार एसएस इन्वेस्टमेंट के बैंक खाते में डाले थे.

यह भी पढ़ें: चुनाव लड़ने के लिए जब बैंक से नहीं मिले पैसे तो धरने पर बैठ गया ये प्रत्याशी...पढ़िए पूरी खबर

व्यापारी राजीव ने बताया कि श्वेता और अमित चौधरी के कहने पर भदोही के कालीन कारोबारी के यहां से 9 लाख 77 हजार रुपये की कालीन भी कुरियर के माध्यम से मुंबई के पते पर भिजवाई. इसके साथ ही तीन लाख 15 हजार की साड़ी भी भेजी गई. आरोप है कि इसके बाद बकाया भुगतान और उधार दी हुई रकम का तगादा शुरू किया तो पहले आजकल कहते हुए टरकाते रहे. बाद में पैसे देने से ही दोनों मुकर गए. इसके बाद दोनों ने फोन पर गुस्से में गाली-गलौज करते हुए कहा कि अब तुम्हारा पैसा नहीं मिलेगा.

व्यापारी के अनुसार 15 लाख 73 हजार रुपये श्वेता चौधरी और उसके पति पर कालीन और साड़ी का बकाया है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जिले के मंडुआडीह थाने में मिसेज इंडिया अर्थ-2017 और स्वच्छ भारत की ब्रांड अंबेसडर श्वेता चौधरी पर एक व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. व्यापारी का आरोप है श्वेता चौधरी पर 15 लाख 73 हजार रुपये बकाया है. व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंडुआडीह पुलिस ने मुम्बई भेजने के लिए एक टीम गठित कर दी है.

वाराणसी के मंडुआडीह थाना स्थित मीरा नगर कॉलोनी के चित्रगुप्त रेजीडेंसी निवासी राजीव वर्मा का साड़ी का कारोबार है. व्यापारी राजीव ने बताया कि श्वेता चौधरी से पुराना व्यापारिक और घरेलू संबंध था. वे वेस्ट मुंबई के स्पेस मलाड स्थित रूस्तममजी एलेंजा माइंड में रहती हैं. आरोप है कि श्वेता ने अपने पति अमित चौधरी के लिए दो साल पूर्व दो लाख 81 हजार रुपये उधार एसएस इन्वेस्टमेंट के बैंक खाते में डाले थे.

यह भी पढ़ें: चुनाव लड़ने के लिए जब बैंक से नहीं मिले पैसे तो धरने पर बैठ गया ये प्रत्याशी...पढ़िए पूरी खबर

व्यापारी राजीव ने बताया कि श्वेता और अमित चौधरी के कहने पर भदोही के कालीन कारोबारी के यहां से 9 लाख 77 हजार रुपये की कालीन भी कुरियर के माध्यम से मुंबई के पते पर भिजवाई. इसके साथ ही तीन लाख 15 हजार की साड़ी भी भेजी गई. आरोप है कि इसके बाद बकाया भुगतान और उधार दी हुई रकम का तगादा शुरू किया तो पहले आजकल कहते हुए टरकाते रहे. बाद में पैसे देने से ही दोनों मुकर गए. इसके बाद दोनों ने फोन पर गुस्से में गाली-गलौज करते हुए कहा कि अब तुम्हारा पैसा नहीं मिलेगा.

व्यापारी के अनुसार 15 लाख 73 हजार रुपये श्वेता चौधरी और उसके पति पर कालीन और साड़ी का बकाया है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 29, 2022, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.