ETV Bharat / state

भाजपा ने पिछड़ों का बढ़ाया सम्मान : सांसद के लक्ष्मण - आदिवासी जनजाति की महिला राष्ट्रपती

भाजपा पिछड़े वर्ग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में कहा कि भाजपा ने पिछड़ों का सम्मान बढ़ाया है. मोदी सरकार के मंत्री मंडल में कुल 27 पिछड़े समाज के मंत्री बनाए गए हैं.

Etv Bharat
प्रदेश प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 12:31 PM IST

वाराणसी: काशी में भाजपा ओबीसी मोर्चे के तीन दिवसीय 'प्रदेश प्रशिक्षण शिविर' का भव्य शुभारंभ हुआ. इसे चार सत्रों में संपादित किया गया. प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में भाजपा पिछड़े वर्ग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. के लक्ष्मण मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने प्रशिक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन किया.

सत्र के उद्घाटन में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अत्यंत कम समय में भाजपा पिछड़ा मोर्चे के माध्यम से भाजपा परिवार ने पिछड़े समाज के दर्जनों नेताओं को मंत्री, विधायक, सांसद बनाकर देश, प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया था. समूचे पिछड़े समाज के सम्मान में यदि किसी ने काम किया है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है. हम सभी को इस त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पूरे धैर्य और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लेकर संपूर्ण पिछड़े समाज को लामबंद करने का काम करना है.

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने कहा कि 2015 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग मोर्चा बनाकर पिछड़े, शोषित, वंचित समाज को एक मंच पर लाकर संगठित करने का एक दिव्य प्रयास किया गया है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व में इसी वर्ष 2022 में यह पहला राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाला प्रशिक्षण शिविर है. इतने कम समय में पिछड़े समाज के लोग कितनी तेजी से भाजपा पिछड़े वर्ग मोर्चे के माध्यम से जुड़े हैं.

इसे भी पढ़े-मंत्री राकेश सचान के सवाल पर सूर्य प्रताप शाही ने छोड़ी कुर्सी, संजय निषाद के खिलाफ NBW पर बोले- यही लोकतंत्र की मजबूती

देश की आजादी के 75 सालों में पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है. देश की बड़ी परीक्षाओं में पिछड़ों को 27 प्रतिशत का आरक्षण देकर भाजपा ने पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर गरीब सवर्णों के लिए कार्य करने का काम भाजपा ने ही किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने कहा कि आज मोदी सरकार के मंत्री मंडल में कुल 27 पिछड़े समाज के मंत्री बनाए गए. योगी सरकार में 55 में से 22 पिछड़े समाज के मंत्री बनाने का काम किया है. देश के सर्वोच्च पद पर डॉ. अब्दुल कलाम को चुना गया, फिर अनुसूचित जाति के रामनाथ कोविंद को और फिर अब 2022 में आदिवासी जनजाति की महिला को देश के सर्वोच्च पद पर सुशोभित किया है. यह भाजपा के ही बस में था और किसी अन्य दल में नहीं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

वाराणसी: काशी में भाजपा ओबीसी मोर्चे के तीन दिवसीय 'प्रदेश प्रशिक्षण शिविर' का भव्य शुभारंभ हुआ. इसे चार सत्रों में संपादित किया गया. प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में भाजपा पिछड़े वर्ग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. के लक्ष्मण मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने प्रशिक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन किया.

सत्र के उद्घाटन में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अत्यंत कम समय में भाजपा पिछड़ा मोर्चे के माध्यम से भाजपा परिवार ने पिछड़े समाज के दर्जनों नेताओं को मंत्री, विधायक, सांसद बनाकर देश, प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया था. समूचे पिछड़े समाज के सम्मान में यदि किसी ने काम किया है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है. हम सभी को इस त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पूरे धैर्य और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लेकर संपूर्ण पिछड़े समाज को लामबंद करने का काम करना है.

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने कहा कि 2015 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग मोर्चा बनाकर पिछड़े, शोषित, वंचित समाज को एक मंच पर लाकर संगठित करने का एक दिव्य प्रयास किया गया है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व में इसी वर्ष 2022 में यह पहला राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाला प्रशिक्षण शिविर है. इतने कम समय में पिछड़े समाज के लोग कितनी तेजी से भाजपा पिछड़े वर्ग मोर्चे के माध्यम से जुड़े हैं.

इसे भी पढ़े-मंत्री राकेश सचान के सवाल पर सूर्य प्रताप शाही ने छोड़ी कुर्सी, संजय निषाद के खिलाफ NBW पर बोले- यही लोकतंत्र की मजबूती

देश की आजादी के 75 सालों में पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है. देश की बड़ी परीक्षाओं में पिछड़ों को 27 प्रतिशत का आरक्षण देकर भाजपा ने पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर गरीब सवर्णों के लिए कार्य करने का काम भाजपा ने ही किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने कहा कि आज मोदी सरकार के मंत्री मंडल में कुल 27 पिछड़े समाज के मंत्री बनाए गए. योगी सरकार में 55 में से 22 पिछड़े समाज के मंत्री बनाने का काम किया है. देश के सर्वोच्च पद पर डॉ. अब्दुल कलाम को चुना गया, फिर अनुसूचित जाति के रामनाथ कोविंद को और फिर अब 2022 में आदिवासी जनजाति की महिला को देश के सर्वोच्च पद पर सुशोभित किया है. यह भाजपा के ही बस में था और किसी अन्य दल में नहीं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.