वाराणसी: धर्म नगरी काशी में पर्यटकों को आध्यात्म का दर्शन कराने के लिए तंबुओं के शहर को बनाया गया है. जिसकी आज औपचारिक शुरुआत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर गंगा पार बनी टेंट सिटी का उद्घाटन कर दिया. जहां अब पर्यटक निवास कर सकेंगे और गंगा व्यू संग बनारस के घाट व यहां की परंपरा को समझने की कोशिश करेंगे.
देश दुनिया के पर्यटकों को लुभाने व बनारस के पर्यटन कारोबार को गति देने के लिए गुजरात के कच्छ की तर्ज पर वाराणसी में गंगा पार रेत पर टेंट सिटी बनाई गई है. जिसमें अलग-अलग कॉटेज तैयार किए गए हैं. जहां यात्री अपनी सुविधा के अनुसार निवास कर सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को अन्य कई योजनाओं के साथ टेंट सिटी की भी सौगात दी.
पीएम मोदी ने देश को दीं ये सौगात
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कई सौगात देश को दी हैं. इसमें पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल, उत्तर प्रदेश में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी, पटना में पांच सामुदायिक घाटों, गुवाहाटी में समुद्री कौशल विकास केंद्र का तोहफा मिला है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में एक जहाज मरम्मत सुविधा केंद्र और एक एलिवेटेड रोड की आधारशिला भी रखी.
आध्यात्म परंपरा का संदेश दे रही टेंट सिटी
तंबुओं के शहर में यात्रियों को पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके साथ ही उन्हें बनारस के आध्यात्मिक, संस्कृति यहां की परंपरा से भी रूबरू कराया जाएगा. यही वजह है कि यहां पर सुबह गंगा आरती और शाम में बनारस की कलाओं से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किए जाएंगे. इसके साथ ही परिसर में बनारस की नामचीन विभूतियों, यहां की प्रमुख कलाओं के बारे में जानकारी देने के लिए बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं. ताकि यहां रहने वाले यात्री बनारस के हर एक हिस्से को जान व समझ सकें. वहीं वाराणसी में इस शहर की सौगात से लोगो में काफ़ी उल्लास है, लोगों का कहना है कि, पीएम मोदी ने बनारस को बदल दिया है, टेंट सिटी और क्रूज इसका उदाहरण है.
फाईव स्टार सुविधा, स्मार्ट लॉकर व सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी टेंट सिटी
शहर में यात्रियों की सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है. टेंट सिटी संचालक वरुण पांडे ने बताया कि, हम यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं. उनके सुरक्षा के मद्देनजर सभी दरवाजों में एल शेप के स्मार्ट लॉकर लगाए गए हैं. इसके साथ ही पूरे परिसर में 300 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं. निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से पूरे परिसर पर नजर रखी जा रही है.
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग, ये है चार्ज
टेंट सिटी में रुकने के लिए पर्यटकों को 6000 से लेकर 30 हजार रुपये तक खर्च करना होगा. इसके लिए टेंट सिटी में अलग-अलग विला भी बनाए गए हैं. इस शहर में रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए टेंट सिटी के द्वारा https://www.tentcityvaranasi.com वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है. इस वेबसाइट पर 15 दिसंबर से बुकिंग शुरू है. कोई भी व्यक्ति 15 जनवरी के बाद से बुकिंग करा सकता है. 15 और 16 जनवरी के लिए यह टेंट सिटी सोल्ड ऑउट चल रही है. इसके बाद किसी भी तिथि की बुकिंग कराई जा सकती है. बात टेंट सिटी में कॉटेज की करें तो, यहां डीलक्स, सुपर डीलक्स, प्रीमियम और गंगा दर्शन विला नाम के 4 तरीके के कॉटेज बनाए गए हैं. इन सारे कॉटेज में अलग-अलग लग्जरी सुविधाएं होंगी. उनके हिसाब से पैकेज के रेट निर्धारित होंगे.
दो दिन के लिए सोल्ड आउट हुआ ये शहर
अब तक 70 फीसदी भारतीय 30 फीसदी विदेशियों ने इस सिटी में अपनी बुकिंग कराई है. 70 फीसदी भारतीयों में लगभग 55 फ़ीसदी दक्षिण भारतीय लोग हैं. इस बारे में निर्वाण टेंट के संचालक अभिषेक भट्टाचार्य ने बताया कि, हमारे यहां वर्तमान में 125 टेंट बन करके तैयार है और यह सभी 15 और 16 के लिए सोल्ड आउट हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा संख्या दक्षिण भारतीयों की है. इसके बाद मुंबई, गुजरात, लखनऊ के यात्री यहां टेंट सिटी में ठहरने के लिए आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Capsicum की खेती है मुनाफे का सौदा, ज्यादा आमदनी के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराती