वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में पर्यटकों का आना हर दिन बढ़ता जा रहा है. यहां पर पर्यटकों की बढ़ रही संख्या के बीच उनको सुविधाओं के साथ कुछ नया और एडवेंचरस देने की प्लानिंग भी की जा रही है. जिससे सिर्फ धर्म और आस्था के नाम पर आने वाले पर्यटकों को बनारस में वह तमाम चीजें मिलें. जिससे वह आगे भी बनारस आते रहें. यही वजह है कि बनारस में कुछ नया करने की प्लानिंग के तहत अब एक हेलीपैड बनाए जाने की तैयारी की गई है.
हैली टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनारस में जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी, गुजरात अहमदाबाद समेत केदारनाथ अन्य जगहों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पर्यटकों को लोकल स्काई टूरिज्म कराने की प्लानिंग के तहत अब इस योजना को जल्द क्रियान्वित करने की तैयारी की जा रही है. जिसके जरिए अब नमो घाट के बगल में खाली पड़े स्थान पर हेलीपैड बनाए जाने का काम शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस हेलीपैड का उद्घाटन होने के साथ ही इस नई प्लानिंग को शुरू किया जाएगा.
इस पूरे प्लान की जिम्मेदारी वाराणसी स्मार्ट सिटी को सौंपी गई है. स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि वाराणसी में पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाने के साथ ही कमर्शियल तरीके से आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से एक प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान को हेली टूरिज्म से जोड़कर आगे बढ़ाया जा रहा है. जिस तरह से पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर के जरिए पर्यटकों को वादियों की सैर करवाई जाती है. उसी तरह वाराणसी में भी हेलीकॉप्टर के जरिए पर्यटकों को हेरिटेज नगरी वाराणसी का एरियल व्यू दिखाने के साथ ही आसपास के जिलों की शहर भी करवाई जाएगी.
इसमें मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली के वह पर्यटक स्थल शामिल होंगे. जहां पर्यटक जाना चाहते हैं. लेकिन कम समय की वजह से जा नहीं पाते हैं. उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए कम समय में आकाश में मौजूद रहते हुए. इन स्थानों को दिखाया जाएगा. इतना ही नहीं बनारस के गंगा घाटों की लंबी श्रंखला के साथ ही वाराणसी के तमाम पर्यटक स्थलों और हेरिटेज पॉइंट्स का भी अवलोकन पर्यटक हेलीकॉप्टर के जरिए कर सकेंगे.
इस बारे में महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी का कहना है कि हेलीकॉप्टर के जरिए टूरिज्म के प्लान को सफल बनाने के उद्देश्य से हेलीपैड के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस हेलीपैड को इनॉग्रेट्स करने के बाद हम हेलीकॉप्टर व्यवस्था के लिए कंपनियों के साथ ही हेलीकॉप्टर कॉरपोरेशन को हम इनवाइट करेंगे. उनके वेरिफिकेशन और सारी चीजें करने के बाद हम इस सुविधा को जल्द से जल्द शुरू करेंगे. इसके लिए सरकार की तरफ से भी शायरी निर्देश और आदेश प्राप्त हो चुके हैं. जिसके आधार पर हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-प्रयागराज में सजा बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, दर्शन को उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू