वाराणसी: जनपद के सिगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 22 सितंबर 2019 को पिशाच मोचन स्थित घर में असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस का कहना है कि पहले तो एसी बनाने का काम करने के लिए घरों में जाकर पूरे घर की छानबीन कर लिया करते थे. इसके बाद घटना को अंजाम दिया करते थे. यह गैंग बेहद शातिर किस्म का था, क्योंकि इनके साथ लूटे गए गहने को बेचने के लिए व्यक्ति भी मौजूद था.
22 सितंबर 2019 में इराक मोचन स्थित घर में लूट की एक सनसनीखेज घटना हुई थी. इसमें एक कारोबारी के घर कुछ अज्ञात हमलावर पहुंचकर घरवालों को असलहे के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसे लेकर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए थे और पुलिस काफी दिनों से लुटेरों की तलाश में थी. मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पहले तो यह लुटेरे एसी बनाने के नाम पर घरों में घुसा करते थे और पूरे घर का जायजा लिया करते थे. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम भी दिया करते थे.
इस पूरी घटना को चार लड़कों ने अंजाम दिया है और चारों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस का मानना है कि इसमें एक लड़का है जो सर्राफा व्यवसाय का काम करता था और लूटी गई सोने की सामग्री को वही मार्केट में बेचा करता था. उसकी गिरफ्तारी करके आगे की पूछताछ की जा रही है. आगे भी कई लूट की घटनाओं के खुलने का पुलिस दावा कर रही है. फिलहाल जिस तरह से पुलिस ने सितंबर 2019 में हुई घटना का खुलासा किया है, उससे कहीं न कहीं लूट की घटनाओं पर पुलिस लगाम लगा सकेगी.