ETV Bharat / state

पीआरवी के जवानों ने 40 फिट गहरे गड्ढे से बाहर निकाला व्यक्ति - वाराणसी पुलिस ने की मदद

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति सीवर में गिर गया. वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने 112 पर सूचना दी. सूचना पर पहुंचे पीआरवी के जवानों ने क्रेन की मदद से व्यक्ति को बाहर निकाला.

सीवर में गिरा व्यक्ति
सीवर में गिरा व्यक्ति
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:23 PM IST

वाराणसीः आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीआरवी के सिपाहियों ने सराहनीय कार्य किया है. बीती रात आदमपुर के गोलगड्डा कज्जाकपुरा मार्ग पर सीवर में लघुशंका कर रहा व्यक्ति अचानक गिर गया. उधर, से गुजर रहे फल विक्रेता ने जब बचाओ-बचाओ की आवाज सुनी तो माजरा देख दंग रह गया. उसने तत्काल 112 पर सूचना दी. वहीं सूचना पर पहुंचे पीआरवी के हेड कांस्टेबल दुष्यन्त यादव एवं होमगार्ड राजकुमार ने जनता के सहयोग व क्रेन की मदद से व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला.

40 फिट गहरे गड्ढे में गिरा था व्यक्ति
इस सम्बन्ध में आदमपुर थाने से सम्बद्ध पीआरवी 4620 के हेडकांस्टेबल दुष्यंत यादव ने बताया कि रात करीब 11ः30 बजे कॉल से जानकारी मिली कि गोलगड्डा-कज्जाकपुरा मार्ग 40 फिट गहरे सीवर में एक व्यक्ति गिर गया है. सूचना पर हम मौके पर पहुंचे, हमारे साथ होमगार्ड राजकुमार यादव भी मौजूद थे. कुछ ही देर में थाना आदमपुर फैंटम दस्ते के हेडकांस्टेबल नवीन यादव, हेडकांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल प्रवीण यादव भी मौके पर पहुंच गए.

क्रेन की मदद से निकाला बाहर
हेडकांस्टेबल दुष्यंत यादव ने बताया कि वहां पहुंचकर हमने सीवर में गिरे व्यक्ति अलाउद्दीन निवासी थाना जैतपुरा से बात की. अलाउद्दीन ने बताया कि वह ठीक है. इसके बाद हमने गोलगड्डा चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे हाइड्रा क्रेन को मौके पर लेकर पहुंचे. क्रेन की मदद से व्यक्ति को 40 फिट गहरे सीवर से बाहर निकाल लिया.

वाराणसीः आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीआरवी के सिपाहियों ने सराहनीय कार्य किया है. बीती रात आदमपुर के गोलगड्डा कज्जाकपुरा मार्ग पर सीवर में लघुशंका कर रहा व्यक्ति अचानक गिर गया. उधर, से गुजर रहे फल विक्रेता ने जब बचाओ-बचाओ की आवाज सुनी तो माजरा देख दंग रह गया. उसने तत्काल 112 पर सूचना दी. वहीं सूचना पर पहुंचे पीआरवी के हेड कांस्टेबल दुष्यन्त यादव एवं होमगार्ड राजकुमार ने जनता के सहयोग व क्रेन की मदद से व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला.

40 फिट गहरे गड्ढे में गिरा था व्यक्ति
इस सम्बन्ध में आदमपुर थाने से सम्बद्ध पीआरवी 4620 के हेडकांस्टेबल दुष्यंत यादव ने बताया कि रात करीब 11ः30 बजे कॉल से जानकारी मिली कि गोलगड्डा-कज्जाकपुरा मार्ग 40 फिट गहरे सीवर में एक व्यक्ति गिर गया है. सूचना पर हम मौके पर पहुंचे, हमारे साथ होमगार्ड राजकुमार यादव भी मौजूद थे. कुछ ही देर में थाना आदमपुर फैंटम दस्ते के हेडकांस्टेबल नवीन यादव, हेडकांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल प्रवीण यादव भी मौके पर पहुंच गए.

क्रेन की मदद से निकाला बाहर
हेडकांस्टेबल दुष्यंत यादव ने बताया कि वहां पहुंचकर हमने सीवर में गिरे व्यक्ति अलाउद्दीन निवासी थाना जैतपुरा से बात की. अलाउद्दीन ने बताया कि वह ठीक है. इसके बाद हमने गोलगड्डा चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे हाइड्रा क्रेन को मौके पर लेकर पहुंचे. क्रेन की मदद से व्यक्ति को 40 फिट गहरे सीवर से बाहर निकाल लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.