ETV Bharat / state

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - police commissioner held a meeting with the officers

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने जिले में अन्य अधिकारियों के साथ यातायात लाइन में एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 1:08 PM IST

वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और समस्त प्रभारी निरीक्षक के साथ यातायात लाइन में चर्चा की गई. वहीं इस मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने अपने मातहतों के साथ मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में हुई 2 हत्या की जानकारी ली. साथ ही भेलूपुर, लंका, कैंट और लालपुर-पांडेपुर थाने के पुराने लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई

क्राइम कंट्रोल मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर से भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आम जनमानस के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए. वहीं शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि थाने पर आए फरियादी की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. वहीं उन्होंने महिला से संबंधित अपराध में तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अनावश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

रंगदारी वाले प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई हो सुनिश्चित

पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन चेकिंग प्रभावी रूप से किए जाने के साथ यह भी ध्यान रखा जाए कि परिवार के साथ चलने वाले व्यक्तियों को परेशानि न हो. वहीं दो पहिया वाहनों ट्रिपल सवारी और बिना नंबर के वाहनों को विशेष रूप से चेक किया जाए. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने रंगदारी के साथ जमीन और मकान आदि पर अवैध कब्जे के मामलों में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-अस्थि विसर्जन में मदद करेगा डाक विभाग, वेबकास्ट के जरिए परिजन देख सकेंगे श्राद्ध संस्कार

वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और समस्त प्रभारी निरीक्षक के साथ यातायात लाइन में चर्चा की गई. वहीं इस मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने अपने मातहतों के साथ मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में हुई 2 हत्या की जानकारी ली. साथ ही भेलूपुर, लंका, कैंट और लालपुर-पांडेपुर थाने के पुराने लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई

क्राइम कंट्रोल मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर से भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आम जनमानस के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए. वहीं शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि थाने पर आए फरियादी की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. वहीं उन्होंने महिला से संबंधित अपराध में तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अनावश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

रंगदारी वाले प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई हो सुनिश्चित

पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन चेकिंग प्रभावी रूप से किए जाने के साथ यह भी ध्यान रखा जाए कि परिवार के साथ चलने वाले व्यक्तियों को परेशानि न हो. वहीं दो पहिया वाहनों ट्रिपल सवारी और बिना नंबर के वाहनों को विशेष रूप से चेक किया जाए. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने रंगदारी के साथ जमीन और मकान आदि पर अवैध कब्जे के मामलों में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-अस्थि विसर्जन में मदद करेगा डाक विभाग, वेबकास्ट के जरिए परिजन देख सकेंगे श्राद्ध संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.