वाराणसी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते वाराणसी में आंशिक कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के दिशा निर्देश पहले से ही जारी हो चुके हैं. आंशिक कर्फ्यू का निरीक्षण करने निकले ADCP विकास चन्द्र त्रिपाठी और ACP दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय और वरुणा जोन में एसीपी कैण्ट अभिमन्यु मांगलिक ने खुली दुकानों को बंद कराया. उन्होंने खुली पाई गई दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई भी की.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में गंगा का पानी हुआ हरा, वैज्ञानिकों ने शुरू की जांच
ADCP ने किया निरीक्षण
ADCP विकास चन्द्र त्रिपाठी और ACP दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने पुलिस बल के साथ काशी जोन में बुधवार को कोविड गाइडलाइन/आंशिक कर्फ्यू का पालन कराने हेतु थाना चौक क्षेत्र के सर्राफा बाजार, रेशम कटरा एवं दालमंडी बाजार में निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को आंशिक कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन के प्रति अनावश्यक घूम रहे लोगों को जागरूक किया. वहीं अनावश्यक खुली दुकानों को बन्द कराया.
हिरासत में लिए गए कुछ लोग
वरुणा जोन में कैण्ट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार में गैर जरूरी सामानों की खुली दुकानों की जानकारी मिलने पर एसीपी अभिमन्यु मांगलिक, इंस्पेक्टर कैण्ट राकेश सिंह, चौकी प्रभारी अर्दली बाजार बनारसी यादव फोर्स के साथ दुकानों पर अचानक पहुंचे. पुलिस को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं साड़ी के शोरूम में अच्छी खासी भीड़ को देख एसीपी ने लोगों को फटकार लगाई और मातहतों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं एसीपी अभिमन्यु मांगलिक ने दुकानदारों को सख्त लहजे में चेतावनी दी और कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.