वाराणसी: जिले के कैंट थाना इलाके में जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा. जुआरियों के पास से 25 हजार 397 रुपये नगद, 6 मोबाइल और ताश के पत्ते बरामद किए गये.
दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र के गड़हिया पानी टंकी के पास लगभग 35 से 40 की संख्या में लोग जुआ खेल रहे थे. सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा तो जुआरी भाग खड़े हुए. हालांकि इसमें से सात जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया.
जुआरियों ने जब अपनी जुए की लत के बारे में पुलिस को बताया तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि सभी काम धंधा करने वाले लोग हैं. इस कारण दिन में समय नहीं मिल पाता, इसलिए रात 10 से सुबह 4 बजे तक प्रतिदिन जगह बदलकर जुआ खेलते हैं.
गिरफ्तार जुआरियों में सुंदरपुर निवासी रोहित जायसवाल, तेलियाबाग चेतगंज निवासी सुभाष कुमार, नदेसर कैंट निवासी कैलाश यादव, नदेसर कैंट निवासी इमरान, नदेसर कैंट निवासी विशाल शिल्पकार, अंधरापुल निवासी समीर और नदेसर कैंट निवासी मिन्टू शामिल हैं.