वाराणसी: पुलिस को लेकर लोगों की धारणा काफी अलग रहती है कई बार पुलिस का ऐसा चेहरा भी सामने आता है, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी रहती है, लेकिन वाराणसी में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां मऊ की रहने वाली एक एचआईवी पॉजिटिव महिला जब प्रसव पीड़ा से परेशान थी और उसके जिले में उसकी मदद नहीं हो सकी, तब बनारस पहुंची महिला की मदद करते हुए पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.
वाराणसी के कबीरचौरा हॉस्पिटल में मऊ के कमौली गांव की रहने वाली एक एचआईवी संक्रमित महिला प्रसव पीड़ा से परेशान थी. वह दर्द से लगातार छटपटाती रही थी, आने-जाने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी को भूल उसे देख चलते बने, लेकिन लोगों ने उसे सहारा नहीं दिया. तब कबीरचौरा हॉस्पिटल के बाहर दर्द से बेहाल महिला की मदद को कबीरचौरा चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी पहुंचे और उन्होनें महिला को मंडलीय अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया. जहां भर्ती होने के डेढ़ घंटे बाद ही महिला ने स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया.
चौकी इंचार्ज का कहना है कि उसने मानवता के नाते यह कार्य किया. महिला को कोविड-19 और एचआईवी के खतरे की वजह से मऊ में मदद नहीं मिली थी, जिसके बाद वह बनारस पहुंची थी. यहां आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाने का काम मैंने किया और बेहद खुश हूं कि वह और उसकी बेटी स्वस्थ है.