वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की शाम एक व्यक्ति ने प्रसाद में विषाक्त पदार्थ मिलाकर एक चाय वाले दुकानदार को दे दिया. प्रसाद खाने से चाय वाले के परिवार में 7 लोगों की हालत गंभीर हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जैतपुरा थाना क्षेत्र में जमालुद्दीनपुरा में बबलू राजभर की चाय की दुकान है. गुरुवार की शाम नौशाद नाम का एक युवक बबलू राजभर की दुकान पर मिठाई लेकर पहुंचा. नौशाद ने प्रसाद बताकर बबलू राजभर को मिठाई पकड़ा दी. बबलू ने उस मिठाई को अपने परिवार वालों को बांट दी. लेकिन बबलू ने प्रसाद नहीं खाया. प्रसाद खाते ही परिवार के लोगों की हालत गंभीर हो गई. हालत बिगड़ती देख बबलू ने परिवार के लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बबलू राजभर ने बताया कि प्रसाद खाने से उसकी मां गायत्री देवी (60), पत्नी ममता (36), रेखा (25), अमन (12), पायल (9), शिवा (10) और राधिका (6) की हालत बिगड़ गई, जिन्हें कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई. बबलू ने जैतपुरा थाने में नौशाद के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इसके साथ ही काशी डीसीपी आरएस गौतम और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय भी लोगों का हाल जानने बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंच गए.
डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी