वाराणसीः गंगा रम्य तट पर अर्ध चंद्राकर बसे इस शहर की छटा निहारने के लिए मां गंगा के गोद मे बैठकर नौका विहार का आनन्द लेते है. ऐसे में मां गंगा में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण घाट के आसपास क्षेत्र पूरी तरह डूब चुका है, जिस वजह से प्रशासन ने नौका विहार पर रोक लगा दिया गया है.
नाव संचालन पर रोक
विश्व सहित भारत के कोने-कोने से पर्यटक मंदिर, गली और घाटों के शहर बनारस को देखने आते हैं. पिछले कुछ दिनों से गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को मायूस होना पड़ रहा है, क्योंकि ना ही वह पैदल घाट घूम पा रहे हैं और न ही बोटिंग का आंनद ले पा रहे है. नाव संचालन बन्द होने के कारण सभी को मायूसी हाथ लगी है. गंगा में उफान के कारण बनारस के जितने भी घाट हैं, सभी जलमग्न है.
पर्यटकों में निराशा
विदेशी पर्यटक सोनिया बताती है कि हमने काशी के बारे में सुना था कि यह बहुत ही अच्छा और सुंदर स्थान है. हम यहां बहुत जगहों पर घूमे लेकिन हम घाटों पर नहीं घूम पाए क्योंकि जब हम यहां पहुंचे तो पानी ज्यादा बढ़ने के कारण बोटिंग बंद होने की बात पता चली. वहीं रोफॉर ने बताया कि हम लोग काशी घूमने आए है. जब हमें यहां पता चला कि यहां गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है इसलिए यहां पर बोटिंग बंद है तो हम काफी मायूस हो गये.
ये भी पढ़ें:- विश्व पर्यटन दिवस स्पेशल: मंदी के दौर में भी तेजी से मजबूत हो रहा काशी में पर्यटन उद्योग