वाराणसी: स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022-23 (Clean Air Survey 2022-23 ) में वाराणसी को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. नगर निगम वाराणसी की यह बड़ी उपलब्धि है. अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गनेशी लाल एवं केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त किया.
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 10 लाख से अधिक की जनसंख्या वाले शहरों में कराये गये स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में यह स्थान प्राप्त हुआ. सर्वेक्षण केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के द्वारा किया गया. इस वायु सर्वेक्षण में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले कुल 131 शहरों ने भाग लिया था. जिसमें मानक पूरा करने वाले 123 शहरों को प्रतिभाग करने के लिए चयन किया गया.
सफाई कर्मचारियों की तैनाती एवं उनकी कार्य की गुणवत्ता, डोर टू डोर कूड़ा उठान, कूड़े का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण, कूडा़ उठाने वाले वाहनों की उपलब्धता, सड़कों की सफाई, सड़कों एवं वृक्षों पर पानी का छिड़काव, डिवाइडर एवं चैराहों को साफ करने से सम्बन्धित मानकों इत्यादि पर सर्वेक्षण किया गया है. नगर की महापौर मृदुला जायसवाल ने वाराणसी को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर नगर वासियों को बधाई दी है.