वाराणसी: वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति पर मार्च 2021 की प्रगति के आधार पर की गयी फाइनल रैंकिंग के अनुसार जनपद वाराणसी को प्रदेश में पांचवा स्थान प्रदान किया गया है. रैंकिंग निर्धारण हेतु शासन द्वारा 73 अति महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया गया.
वित्तिय वर्ष 2021 की प्रगति के आधार पर की गयी फाइनल रैंकिंग
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर माह मार्च 2021 की प्रगति के आधार पर फाइनल रैंकिंग की गई है. जहां 73 कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया गया है. उन्होंने बताया कि विकास के इन 73 कार्यक्रमों में जनपद वाराणसी को 64 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 4 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 1 कार्यक्रम में सी श्रेणी तथा 1 कार्यक्रम में डी श्रेणी हासिल हुई. 3 कार्यक्रमों में लक्ष्य आंवटन न होने के कारण वे कार्यक्रम मूल्यांकन से बाहर रखे गये. इस प्रकार कुल मूल्यांकित 70 कार्यक्रमों का पूर्णाक 350 निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष जनपद को कुल 329 अंक प्राप्त हुए. 94 प्रतिशत उपलब्धि जनपद द्वारा हासिल की गयी.
ऑनलाइन फीडिंग के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण
गौरतलब हैं कि कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित विकास के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति के मूल्यांकन हेतु प्रपत्र निर्धारित किये गये हैं. मूल्यांकन हेतु निर्धारित प्रपत्रों पर जनपदों द्वारा आनलाइन फीड की गयी प्रगति रिपोर्ट के आधार पर जनपदवार रैंकिग का निर्धारण शासन द्वारा गठित 4 अधिकारियों की मूल्यांकन समिति ने सूचकांकों का प्रयोग करते हुए किया.
विकास कार्यों के मूल्यांकन में वाराणसी जनपद प्रदेश में पांचवें पायदान पर - वाराणसी जनपद प्रदेश में पांचवें पायदान पर
वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विकास कार्यों की प्रगति को लेकर की गई जिलों की रैंकिंग में वाराणसी जनपद को पांचवा स्थान मिला है. वाराणसी जनपद को निर्धारित 350 अंकों में से 329 अंक मिले हैं.
![विकास कार्यों के मूल्यांकन में वाराणसी जनपद प्रदेश में पांचवें पायदान पर वाराणसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11899804-1081-11899804-1621990381731.jpg?imwidth=3840)
वाराणसी: वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति पर मार्च 2021 की प्रगति के आधार पर की गयी फाइनल रैंकिंग के अनुसार जनपद वाराणसी को प्रदेश में पांचवा स्थान प्रदान किया गया है. रैंकिंग निर्धारण हेतु शासन द्वारा 73 अति महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया गया.
वित्तिय वर्ष 2021 की प्रगति के आधार पर की गयी फाइनल रैंकिंग
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर माह मार्च 2021 की प्रगति के आधार पर फाइनल रैंकिंग की गई है. जहां 73 कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया गया है. उन्होंने बताया कि विकास के इन 73 कार्यक्रमों में जनपद वाराणसी को 64 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 4 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 1 कार्यक्रम में सी श्रेणी तथा 1 कार्यक्रम में डी श्रेणी हासिल हुई. 3 कार्यक्रमों में लक्ष्य आंवटन न होने के कारण वे कार्यक्रम मूल्यांकन से बाहर रखे गये. इस प्रकार कुल मूल्यांकित 70 कार्यक्रमों का पूर्णाक 350 निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष जनपद को कुल 329 अंक प्राप्त हुए. 94 प्रतिशत उपलब्धि जनपद द्वारा हासिल की गयी.
ऑनलाइन फीडिंग के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण
गौरतलब हैं कि कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित विकास के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति के मूल्यांकन हेतु प्रपत्र निर्धारित किये गये हैं. मूल्यांकन हेतु निर्धारित प्रपत्रों पर जनपदों द्वारा आनलाइन फीड की गयी प्रगति रिपोर्ट के आधार पर जनपदवार रैंकिग का निर्धारण शासन द्वारा गठित 4 अधिकारियों की मूल्यांकन समिति ने सूचकांकों का प्रयोग करते हुए किया.