वाराणसी : पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में बैठक कर 14 मई रविवार को दो पालियों में प्रातः 9:30 से 11:30 बजे और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होने वाली यूपी पीसीएस परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण और नकल विहीन ढंग से संचालित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने निर्देशित किया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा केन्द्रों के दो सौ मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहें. परीक्षा केन्द्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ नहीं होनी चाहिए. थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और परीक्षा केन्द्रों पर राउण्ड लेते रहें.
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि डबल लाॅक से परीक्षा केन्द्रों तक कड़ी सुरक्षा में पेपर पहुंचाए जाएं. परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करते समय तथा परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक कड़ी निगरानी रखें. किसी भी दशा में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केन्द्र में नहीं प्रयोग होना चाहिए. परीक्षार्थियों की आईडी से सावधानीपूर्वक सही परीक्षार्थी की पहचान कक्ष निरीक्षक करेंगे. परीक्षा केन्द्रों से किसी भी तरह पेपर लीक नहीं होना चाहिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर पुरुष परीक्षार्थियों की तलाशी पुरुष निरीक्षक तथा महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला निरीक्षक द्वारा ही ली जाएगी. परीक्षा केन्द्रों के सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील होने चाहिए और परीक्षा के दौरान किसी का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए.
यह भी पढ़ें : यूपी के युवाओं को स्किल्ड प्रोफेशनल के रूप में तैयार करेंगे: योगी आदित्यनाथ