वाराणसी : नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे रिमझिम बारिश के बीच शुरू हो चुका है. हल्की बारिश व बूंदाबादी के बावजूद मतदाता वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचने लगे हैं. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं वोटिंग को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है.वहीं शादी के बंधन में बंधे नए जोड़े ने भी गंगा पूजन की रस्मे अदा कर वोट देने जाने की बात कही.वहीं दूल्हा दुल्हन के साथ मौजूद महिलाओं ने भी कहा कि आज लोकतंत्र का पर्व है. हम वोट देने ज़रूर जाएंगे.
दूल्हे ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि गंगा पूजन के लिए जा रहे हैं. बस पूजन के बाद तुरन्त वोट देने जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी अपने मायके जाएगी. जहां उसका मतदान केंद्र होगा. वहां वोट देने ज़रूर जाएगी. मैं भी अपने मतदान केंद्र में वोट देने जाऊंगा. महिलाओं ने भी आज वोट डालने को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि आज हम लोग वोट देने जाएंगे उसके बाद घर मे अन्य रस्मे अदा की जाएंगी.
बता दें, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहले चरण में मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई. बूथ एजेंटों की मौजूदगी में पीठासीन अधिकारियों ने बूथों पर मतदान शुरू कराया. इसी दौरान वाराणसी में हल्की बारिश भी शुरू हुई। इसके बावजदू मतदाता पहुंचे. वोटर्स में मतदान को लेकर उत्साह दिखा.
यह भी पढ़ें : लखीमपुर में भाजपा और सपा प्रत्याशियों में विवाद, मारपीट और तोड़-फोड़ करने का आरोप