ETV Bharat / state

बनारस ने G20 की तैयारी की पकड़ी रफ्तार, विदेशी मेहमानों के लिए बन रहे स्वागत द्वार

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 12:46 PM IST

c
c

10:06 April 07

बनारस ने G20 की तैयारी की पकड़ी रफ्तार, विदेशी मेहमानों के लिए बन रहे स्वागत द्वार

cबनारस ने G20 की तैयारी की पकड़ी रफ्तार, मेहमानों के लिए बन रहे स्वागत द्वार
बनारस ने G20 की तैयारी की पकड़ी रफ्तार, मेहमानों के लिए बन रहे स्वागत द्वार

वाराणसी : इसी महीने 17 से 19 अप्रैल तक वाराणसी में जी-20 को लेकर पहला सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसे लेकर आला अधिकारियों की टीमें लगातार वाराणसी में दौरा करके तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कर रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जल्द ही वाराणसी में तैयारियों का जायजा लेने के लिए बनारस पहुंचने वाले हैं. ऐसे में G20 सम्मेलन को लेकर वाराणसी में तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. बनारस में सड़कों से लेकर सड़क किनारे तक और चौराहों से लेकर दीवारें तक हर कुछ चमकाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

वाराणसी में जी-20 की कुल छह बैठकें होनी हैं. जिसमें विश्व के 20 शक्तिशाली देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए वाराणसी में प्रशासन जुटा हुआ है. वाराणसी में जी-20 को लेकर 17 से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का आयोजन होगा. पूरे विश्व में काशी सनातन धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के धरोहर के रूप में जानी जाती है. वाराणसी विकास के मॉडल के रूप में उभरा है. यही कारण है कि बीते कुछ साल से पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है. साथ ही अब काशी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन ने बताया कि जी-20 समिट में अंतरराष्ट्रीय डेलीगेट्स के प्रस्तावित मार्गों लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, शिवपुर मार्ग, चौकाघाट से पड़ाव और नामोघाट समेत अन्य जगहों पर 30 डबल साइड बैकलिट एलईडी यूनिपोल लगाए जा रहे हैं. ये यूनिपोल जी-20 मेहमानों का ख़ास अंदाज में स्वागत करेंगे.

काशी में जी-20 की 6 बैठकों का आयोजन होना है. यूपी के चार शहर जहां जी-20 की बैठकों का आयोजन हो रहा है. उसमें वाराणसी में बैठकों की संख्या सर्वाधिक है. अप्रैल में 17 से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक की मेजबानी काशी करने जा रही है. इसके अलावा जून माह में जी-20 की यूथ ट्वेंटी समिट का आयोजन होगा. अगस्त में चार अलग अलग ग्रुप की मीटिंग भी काशी में आयोजित होगी. जी-20 समिट के दौरान वाराणसी को अपनी ब्रांडिंग का एक बेहतर अवसर मिला है. नई काशी को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. जी-20 की वाराणसी में होने वाली बैठकों में दुनिया के आर्थिक महाशक्ति वाले 20 देशों के राजनायिक, ब्यूरोकेट्स और अन्य महत्वपूर्ण डेलीगेट्स काशी आएंगे जो काशी की विरासत की नई तस्वीर अपने साथ ले जाएंगे. इसका लाभ आने वाले समय में वाराणसी के पर्यटन उद्योग को मिलना तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Mathura News : मुठभेड़ के दौरान आगरा का इनामी बदमाश दो साथियों साथ गिरफ्तार

10:06 April 07

बनारस ने G20 की तैयारी की पकड़ी रफ्तार, विदेशी मेहमानों के लिए बन रहे स्वागत द्वार

cबनारस ने G20 की तैयारी की पकड़ी रफ्तार, मेहमानों के लिए बन रहे स्वागत द्वार
बनारस ने G20 की तैयारी की पकड़ी रफ्तार, मेहमानों के लिए बन रहे स्वागत द्वार

वाराणसी : इसी महीने 17 से 19 अप्रैल तक वाराणसी में जी-20 को लेकर पहला सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसे लेकर आला अधिकारियों की टीमें लगातार वाराणसी में दौरा करके तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कर रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जल्द ही वाराणसी में तैयारियों का जायजा लेने के लिए बनारस पहुंचने वाले हैं. ऐसे में G20 सम्मेलन को लेकर वाराणसी में तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. बनारस में सड़कों से लेकर सड़क किनारे तक और चौराहों से लेकर दीवारें तक हर कुछ चमकाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

वाराणसी में जी-20 की कुल छह बैठकें होनी हैं. जिसमें विश्व के 20 शक्तिशाली देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए वाराणसी में प्रशासन जुटा हुआ है. वाराणसी में जी-20 को लेकर 17 से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का आयोजन होगा. पूरे विश्व में काशी सनातन धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के धरोहर के रूप में जानी जाती है. वाराणसी विकास के मॉडल के रूप में उभरा है. यही कारण है कि बीते कुछ साल से पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है. साथ ही अब काशी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन ने बताया कि जी-20 समिट में अंतरराष्ट्रीय डेलीगेट्स के प्रस्तावित मार्गों लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, शिवपुर मार्ग, चौकाघाट से पड़ाव और नामोघाट समेत अन्य जगहों पर 30 डबल साइड बैकलिट एलईडी यूनिपोल लगाए जा रहे हैं. ये यूनिपोल जी-20 मेहमानों का ख़ास अंदाज में स्वागत करेंगे.

काशी में जी-20 की 6 बैठकों का आयोजन होना है. यूपी के चार शहर जहां जी-20 की बैठकों का आयोजन हो रहा है. उसमें वाराणसी में बैठकों की संख्या सर्वाधिक है. अप्रैल में 17 से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक की मेजबानी काशी करने जा रही है. इसके अलावा जून माह में जी-20 की यूथ ट्वेंटी समिट का आयोजन होगा. अगस्त में चार अलग अलग ग्रुप की मीटिंग भी काशी में आयोजित होगी. जी-20 समिट के दौरान वाराणसी को अपनी ब्रांडिंग का एक बेहतर अवसर मिला है. नई काशी को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. जी-20 की वाराणसी में होने वाली बैठकों में दुनिया के आर्थिक महाशक्ति वाले 20 देशों के राजनायिक, ब्यूरोकेट्स और अन्य महत्वपूर्ण डेलीगेट्स काशी आएंगे जो काशी की विरासत की नई तस्वीर अपने साथ ले जाएंगे. इसका लाभ आने वाले समय में वाराणसी के पर्यटन उद्योग को मिलना तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Mathura News : मुठभेड़ के दौरान आगरा का इनामी बदमाश दो साथियों साथ गिरफ्तार

Last Updated : Apr 7, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.