वाराणसी : बारिश ने वाराणसी नगर निगम के विकास के सारे दावों की पोल खोल दी है. सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. गाड़ियां तैरती हुई निकल रही हैं. घरों के अंदर तक पानी घुस गया है. इसके अलावा बारिश के चलते ही वाराणसी के अधिकतर इलाकों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. इसके चलते वाराणसी के लोगों का बुरा हाल है. ऐसे हालात पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि काशी को क्योटो बनाने चले थे, लेकिन वेनिस बना दिया.
-
बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया pic.twitter.com/tieYxVMbjF
">बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 29, 2023
काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया pic.twitter.com/tieYxVMbjFबारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 29, 2023
काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया pic.twitter.com/tieYxVMbjF
उत्तर प्रदेश में हुई तीन दिन की बारिश ने वाराणसी नगर निगम के करोड़ों के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है. यहां पर सड़कों पर, गलियों में भीषण जलभराव है. नाले नालियां चोक होने से सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. कई इलाकों में लोग दिन रात घरों का पानी उलीचते नजर आ रहे हैं. सिगरा, पांडेयपुर, नई सड़क, मंडुवाडीह, लंका, सारनाथ और गोदौलिया में जलभराव से लोग बेहाल हैं. बिजली गुल होने से पीने के पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. वहीं जलभराव के चलते लोगों का घरों-दुकानों से निकलना मुश्किल हो गया है. व्यापारी अपनी दुकानों तक नहीं जा पा रहे हैं.
कई इलाकों में बिजली न होने की समस्या
बारिश के चलते वाराणसी के कई इलाकों की गुल हो गई है. कई इलाकों में खंभे गिर गए हैं और तार टूट गए हैं. इसके अलावा ट्रांसफार्मर खराब होने क समस्या सबसे ज्यादा है. लोगों का कहना है कि फोन करने पर अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं. हालात यह हैं कि बिजली न आने से मोटर नहीं चल रहा है. इससे पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Weather in UP : उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी