ETV Bharat / state

वाराणसी नगर निगम में 700 करोड़ का बजट पास, कुत्तों की नसबंदी का भी प्रावधान - कुत्तों की नसबंदी का भी प्रावधान

वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी ने शुक्रवार को शहर के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लगा दी. पहली बार शहर के कुंडों की साफ-सफाई और रखरखाव के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. साथ ही शहर में कुत्तों और बंदरों के आतंक को मिटाने के लिए दो मदों में अलग से प्रावधान किया गया है.

वाराणसी नगर निगम में 700 करोड़ का बजट पास.
वाराणसी नगर निगम में 700 करोड़ का बजट पास.
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 9:48 AM IST

वाराणसी : काशी के नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पहली बार कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जो अब तक शहर के विकास और लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर नहीं किए गए थे. पहली बार महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई से लेकर शहर में कुत्तों और बंदरों के आतंक को मिटाने के लिए दो मदों में अलग से प्रावधान किया गया है.

पार्षदों को भी मिलेगा ज्यादा लाभ
शुक्रवार को पूरी हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पार्षदों के क्षेत्र में विकास के लिए 20 करोड़ रुपये रखे गए हैं. जबकि मुख्य अभियंता को सीसी रोड बनाने के लिए मिलने वाले 10 करोड़ को समेट दिया गया है. इस तरह से पार्षदों को अपने कार्यकाल मे 50 करोड़ का लाभ मिलेगा.

महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई और माल्यार्पण की व्यवस्था
इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि शहर में 22 महापुरुषों के स्थापित प्रतिमाओं की प्रतिदिन सफाई और उनको प्रतिदिन माला चढ़ाने के उद्देश्य से पहली बार नए बजट का सृजन किया गया है. इसमें 5 लाख रुपये रखे जाएंगे. उद्यान विभाग के द्वारा प्रतिदिन इन मूर्तियों को साफ सफाई कराने के साथ माला पहनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

कुत्तों और बंदरों के लिए भी बजट का प्रावधान
नगर निगम में हुई बैठक में पास हुए 700 करोड़ रुपए के बजट में अन्य कई प्रावधान भी अलग से किए गए हैं. इतना ही नहीं कुत्तों की नसबंदी और बंदरों को पकड़ने के लिए एक नया मद ही सृजित कर दिया गया है. जबकि खर्च घटाने के लिए कई अनावश्यक मध्य को हटा दिया गया है और उन्हें एक जगह समेट कर एक साथ रखा गया है.

वाराणसी : काशी के नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पहली बार कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जो अब तक शहर के विकास और लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर नहीं किए गए थे. पहली बार महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई से लेकर शहर में कुत्तों और बंदरों के आतंक को मिटाने के लिए दो मदों में अलग से प्रावधान किया गया है.

पार्षदों को भी मिलेगा ज्यादा लाभ
शुक्रवार को पूरी हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पार्षदों के क्षेत्र में विकास के लिए 20 करोड़ रुपये रखे गए हैं. जबकि मुख्य अभियंता को सीसी रोड बनाने के लिए मिलने वाले 10 करोड़ को समेट दिया गया है. इस तरह से पार्षदों को अपने कार्यकाल मे 50 करोड़ का लाभ मिलेगा.

महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई और माल्यार्पण की व्यवस्था
इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि शहर में 22 महापुरुषों के स्थापित प्रतिमाओं की प्रतिदिन सफाई और उनको प्रतिदिन माला चढ़ाने के उद्देश्य से पहली बार नए बजट का सृजन किया गया है. इसमें 5 लाख रुपये रखे जाएंगे. उद्यान विभाग के द्वारा प्रतिदिन इन मूर्तियों को साफ सफाई कराने के साथ माला पहनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

कुत्तों और बंदरों के लिए भी बजट का प्रावधान
नगर निगम में हुई बैठक में पास हुए 700 करोड़ रुपए के बजट में अन्य कई प्रावधान भी अलग से किए गए हैं. इतना ही नहीं कुत्तों की नसबंदी और बंदरों को पकड़ने के लिए एक नया मद ही सृजित कर दिया गया है. जबकि खर्च घटाने के लिए कई अनावश्यक मध्य को हटा दिया गया है और उन्हें एक जगह समेट कर एक साथ रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.