वाराणसी: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बुधवार को नगर निगम के सभी 90 वार्डों के सभासदों को संदिग्ध कोविड मरीजों को देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 30 पैकेट दवाओं का वितरण किया गया. वहीं सुपरवाइजर को एक पैकेट सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर और 10 साबुन के एक पैकेट का वितरण किया गया.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंची बीएचयू अस्पताल की शिकायत
मरीजों को मिलेगी मदद
वाराणसी के नगर निगम कार्यालय पर बुधवार को जनपद के सभी वार्डों के सभासदों को 30 कोरोना किट दिए गए. सभासदों को दवा के ये पैकेट अपने वार्ड के संदिग्ध कोरोना मरीजों को वितरित करने के लिए दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी पार्षदों को अपने वार्ड के संदिग्ध कोविड मरीजों का पता लगाकर उनकी रिपोर्ट शासन को देने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रशासन के मुताबिक इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की आसानी से पहचान की जा सकेगी और उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए काम किया जा सकेगा. इसके साथ ही गंभीर मरीजों का पता लगाने के लिए ऑक्सीमीटर का प्रयोग किया जाएगा. नगर स्वास्थ्य अधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार सभासदों को संदिग्ध मरीजों के लिए दवा वितरण किया जा रहा है, जिससे संदिग्ध मरीजों को समय पर इलाज मिल सके.
कोरोना की रफ्तार पर लगेगी ब्रेक
महापौर मृदुला जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की पहल पर बुधवार को जनपद के सभी सभासदों को 30 किट प्रदान किए गए. मेडिकल किट में ऑक्सीमीटर के साथ-साथ थर्मामीटर और अन्य दवाओं का भी वितरण सभासदों को किया गया. जिससे सभासदों के द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध दिख रहे मरीजों को तत्काल दवाएं मुहैया कराकर कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को रोका जा सके. इस अवसर पर मृदुला जायसवाल ने बताया कि 5 दिन के दवा का पैकेट बनाकर सभासदों को दिया गया है और भी दवाइयों के आने पर उनको उपलब्ध कराया जाएगा.