वाराणसी: अगर आप नगर निगम का वाटर और हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा करना चाहते थे. ऑनलाइन पेमेंट सुविधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ना होने की वजह से आपको लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता था, तो अब आपकी इस परेशानी का अंत होने जा रहा है. क्योंकि लंबी कवायद के बाद वाराणसी नगर निगम भारत बिल पे सर्विस से कनेक्ट हो गया है. जिसका सीधा फायदा अब ऑनलाइन बिल के भुगतान में उपभोक्ताओं को मिलेगा.
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में जिन लोगों का घर है. उन्हें हाउस टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है. वाराणसी नगर निगम ने के भवन स्वामियों को उनके जमा करने वाले गृहकर, जलकर, सीवरकर को जमा करने हेतु आनलाईन सुविधाओं में विस्तार किया है. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि नगर निगम के कम्प्यूटर सेल विभाग ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग इस सम्बन्ध में विगत एक वर्ष से कार्यवाही की जा रही थी. जिसे भारत सरकार ने नगर निगम, वाराणसी को भारत बिल पे सर्विस (बीबीपीएस) सिस्टम का पंजीकरण किया गया. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने आज इस प्रक्रिया को लागू करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी. भारत बिल पे सर्विस के माध्यम से कोई भी भवन स्वामी इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपने भवन का गृहकर, जलकर, सीवरकर आनलाईन जमा कर सकता है.
जानिए कैसे जमा करना होगा बिल
वाराणसी नगर निगम की वेबसाइट www.nnvns.org.in पर भारत बिल पे सर्विस पोर्टल पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम, गूगल पे, भीम एप, क्यूआरकोड सभी प्रकार के बैंक इत्यादि उपलब्ध हैं. जिससे कर जमा करने में कठिनाई नही होगी. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि जिन लोगों ने भी अपना हाउस टैक्स नहीं जमा किया है. वे भवन का गृहकर, जलकर, सीवरकर का भुगतान आनलाईन घर बैठे जमा करें.