वाराणसी: धर्मनगरी आने वाले पर्यटकों को अब यदि गंगा में नाव से सैर करनी है तो अब उन्हें नाविकों की मनमानी से छुट्टी मिलने जा रही है. क्योंकि नगर निगम वाराणसी काशी के गंगा घाटों से संचालित होने वाली नौकाओं के रेट का निर्धारण कर चुका है. जिसकी लिस्ट जल्द ही घाटों पर चस्पा भी कर दी जाएगी. मनमाने तरीके से गंगा घाट पर रेट वसूलने वाले नाव मालिकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए नगर निगम वाराणसी की तरफ से 345 प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा और 175 सबसे कम रेट को फिक्स कर दिया है.
नगर आयुक्त वाराणसी शिपू गिरी ने बताया कि जिलाधिकारी एस राज निगम की अध्यक्षता में पिछले दिनों नाविक संगठनों के साथ बैठक हुई थी. जिसमें नगर निगम की तरफ से बनाए गए रेट चार्ट पर नाविकों ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद उनसे उनका रेट चार्ट मांगा गया था और दोनों के रेट चार्ट का मिलान कर एक नया रेट चार्ट तैयार किया गया था.
जिस पर नाविकों के कंफर्मेशन के बाद नया रेट चार्ट जारी किया जा रहा है. नगर आयुक्त के मुताबिक दशाश्वमेध घाट से गंगाद्वार यानी श्री काशी विश्वनाथ धाम पर जाने के लिए यात्रियों से अस्सी घाट घाट से सफर करेंगे तो उन्हें 175 प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. जबकि मोटर बोट से गंगा आरती देखने के लिए 2 घंटे का 175 किराया देना होगा. निर्धारित दरों को सभी घाटों पर बोर्ड के जरिए जल्द ही चस्पा किया.
ये है रेट लिस्ट-
अस्सी घाट से नमो घाट प्रति व्यक्ति 345 रुपये अप-डाउन
हरिश्चंद्र घाट से मणिकर्णिका घाट प्रति व्यक्ति 125 रुपये अप-डाउन
मंदिर कॉरिडोर दशाश्वमेध घाट से अस्सी घाट 175 रुपये प्रति व्यक्ति अप-डाउन
मोटर बोर्ड के जरिए गंगा आरती देखने का 2 घंटे का किराया 175 रुपये
इसे भी पढ़ें-बनारस में गंगा की लहरों पर दौड़ेगी वाटर टैक्सी, मिलेंगी ये सुविधाएं