वाराणसी: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की और एमएलसी चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश की अधिकतर सीटों पर बीजेपी का परचम भले ही लहराया हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी को एमएलसी चुनाव में करारी शिकस्त मिली है. इसकी बड़ी वजह यह है कि 24 सालों से इस सीट पर पूर्वांचल के बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार का ही कब्जा था, जो इस बार भी कायम रहा.
2010 में पहली बार एमएलसी बनने वाली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने इस बार दोबारा इस सीट पर कब्जा करते हुए विधान परिषद तक पहुंचने का सफर तय किया है. इन सब के बीच 2016 में पहले अन्नपूर्णा सिंह के पति बृजेश सिंह इस सीट से एमएलसी रहे और उसके पहले बृजेश सिंह के बड़े भाई चुलबुल सिंह दो बार बीजेपी के ही टिकट पर चुनाव जीतकर एमएलसी रह चुके थे. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपनी छवि को बदलने के लिए बृजेश सिंह के खिलाफ डॉ. सुदामा पटेल को मैदान में उतारा था, लेकिन सुदामा पटेल को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं समाजवादी पार्टी के उमेश यादव भी पीछे रह गए.
पूर्वांचल के बाहुबली बृजेश सिंह ने इस बार बड़े ही नाटकीय ढंग से अपना और अपनी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह का नामांकन एक साथ फाइल करवाया था. बृजेश इन दिनों वाराणसी की सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन नाम वापसी के दौरान उन्होंने अपना नाम वापस लिया और पत्नी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में डटी रहीं. यह कयास लगाए जा रहे थे इस बार भी 2016 की तरह भारतीय जनता पार्टी मैदान में कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी और पीछे से बृजेश सिंह का समर्थन करके इस सीट पर अप्रत्याशित तौर पर अपना ही कब्जा बनाए रखेगी, लेकिन बीजेपी ने आखिरी समय में गेम चेंज किया और मैदान में डॉक्टर सुदामा पटेल को उतारकर बृजेश सिंह को भी झटका दे दिया.
हालांकि बाद में बृजेश सिंह ने भी मास्टर प्लान को आगे करते हुए अपना नाम वापस लेकर पत्नी अन्नपूर्णा सिंह को मैदान में छोड़ा और जेल से बैठकर पत्नी को जिताने का पूरा गेम सेट करना शुरू कर दिया. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने लगातार यह आरोप भी लगाया कि बृजेश सिंह जेल में बैठकर धनबल और बाहुबल के जरिए इस चुनाव को जीतने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सुदामा पटेल ने अपनी ही पार्टी के कुछ लोगों पर बृजेश सिंह का साथ देने का भी आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: UP MLC Election Result Live : सहारनपुर से भाजपा की वंदना मुदित वर्मा विजयी, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
उन आरोपों का साफ असर एमएलसी चुनाव की मतगणना के पहले ही चक्र में दिखाई भी देने लगा. पहले ही चक्र के नतीजों पर अगर गौर करें तो सपा के उमेश यादव को 171, डॉ. सुदामा पटेल को 103 और बृजेश की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह को 2058 वोट मिले. पहले ही राउंड की मतगणना के दौरान लगभग साफ हो चला था कि ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है. यह अंतर दूसरे राउंड में और बढ़ता गया और धीरे-धीरे बीजेपी के हाथ से यह सीट खिसकती चली गई. आखिरकार अंत में अन्नपूर्णा सिंह को इस सीट पर बड़ी जीत मिली और बीजेपी यानी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ही बाहुबली बृजेश सिंह सेंधमारी करने में कामयाब भी हो गए.
इस बारे में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह को निर्धारित कोटे से अधिक वोट मिलने की वजह से बड़ी जीत मिली है. जिलाधिकारी के मुताबिक निर्धारित कोटे के लिए 2375 वोटों की जरूरत थी, लेकिन अन्नपूर्णा सिंह ने इससे कहीं ज्यादा अंतर से जीत हासिल की है.
किसको कितने वोट मिले
स्पाज उमेश यादव (सपा) : 345
बीजेपी- डॉ सुदामा पटेल (भाजपा) : 170
निर्दल्ज अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) : 4234
निरस्त मतपत्र : 127
कुल - 4876
निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत : 4749
जीतने के लिए आवश्यक कोटा (4749/2) + 1 : 2375
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप