ETV Bharat / state

वाराणसी: मस्जिदों में इमाम के साथ 100 लोग कर सकेंगे नमाज अदा

वाराणसी के जिला प्रशासन ने मस्जिदों में नमाज अदा करने की छूट दे दी है. डीएम जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार वाराणसी के मस्जिदों में इमाम के साथ 100 लोग नमाज अदा कर सकेंगे.

डीएम कौशल राज शर्मा.
डीएम कौशल राज शर्मा.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:49 PM IST

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण धार्मिक स्थलों पर पसरा सन्नाटा अब धीरे-धीरे दूर हो रहा है. धार्मिक नगरी काशी में मंदिरों-मस्जिदों में कुछ छूट दी गई है. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में डीएम कौशल राज शर्मा ने वाराणसी में मस्जिदों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है.

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा में डीएम ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत मस्जिदों में इमाम के साथ 100 लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन में नमाज पढ़ने की सशर्त इजाजत दे दी है. वहीं दूसरी ओर डीएम के इस आदेश के बाद नमाजियों ने खुशी व्यक्त करते हुए डीएम को शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन के समय मस्जिदों में इमाम सहित पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी.

मुफ्ती-ए-बनारस ने की अपील

मुफ्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने नमाजियों से अपील करते हुए कहा है कि 100 से अधिक लोग किसी भी हाल में मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए नहीं पहुंचे. आगे उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ही मस्जिद में नमाज पढ़ें. बिना मास्क के मस्जिद में कोई प्रवेश न करें.


मस्जिदों में शुरू हुई तैयारी

डीएम कौशल राज शर्मा के आदेश के बाद मस्जिदों में नमाज की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मस्जिदों को साफ-सफाई के साथ सैनिटाइज भी किया जा रहा है. मस्जिदों में नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए निशान भी लगाए जा रहे हैं.

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण धार्मिक स्थलों पर पसरा सन्नाटा अब धीरे-धीरे दूर हो रहा है. धार्मिक नगरी काशी में मंदिरों-मस्जिदों में कुछ छूट दी गई है. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में डीएम कौशल राज शर्मा ने वाराणसी में मस्जिदों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है.

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा में डीएम ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत मस्जिदों में इमाम के साथ 100 लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन में नमाज पढ़ने की सशर्त इजाजत दे दी है. वहीं दूसरी ओर डीएम के इस आदेश के बाद नमाजियों ने खुशी व्यक्त करते हुए डीएम को शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन के समय मस्जिदों में इमाम सहित पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी.

मुफ्ती-ए-बनारस ने की अपील

मुफ्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने नमाजियों से अपील करते हुए कहा है कि 100 से अधिक लोग किसी भी हाल में मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए नहीं पहुंचे. आगे उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ही मस्जिद में नमाज पढ़ें. बिना मास्क के मस्जिद में कोई प्रवेश न करें.


मस्जिदों में शुरू हुई तैयारी

डीएम कौशल राज शर्मा के आदेश के बाद मस्जिदों में नमाज की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मस्जिदों को साफ-सफाई के साथ सैनिटाइज भी किया जा रहा है. मस्जिदों में नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए निशान भी लगाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.