वाराणसी: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्यों के प्रदर्शन और प्रगति दर के आधार पर आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से तिमाही रैंकिंग जारी की गई है. 100 शहरों के लिए जारी तिमाही रैंकिंग में वाराणसी स्मार्ट सिटी को राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है. पहले स्थान पर अमदाबाद और तमिलनाडु का सलीम वाराणसी से नीचे जबकि इंदौर वाराणसी से रैकिंग में ऊपर है.
सितंबर 2020 में वाराणसी को मिला था पहला स्थान
वाराणसी स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर सितंबर 2020 में वाराणसी स्मार्ट सिटी को कार्यों के प्रदर्शन के आधार पर पहला स्थान मिला था. जबकि इस बार तिमाही रैंकिंग में वाराणसी को पांचवां स्थान मिला है. इससे पहले जनवरी 2020 में वाराणसी स्मार्ट सिटी को रैंकिंग में 13वां स्थान वहीं अगस्त 2020 में सातवां स्थान मिला था.
कार्यों के प्रदर्शन के आधार पर जारी होती है रैंकिंग
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी परिजनों की प्रगति दर और कार्यों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है. स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट जारी किया जाता है. वही इसका उपयोग सुनियोजित तरीके से करते हुए विभिन्न स्मार्ट सिटी द्वारा गतिमान परियोजनाओं एवं निविदाएं कार्यों की जानकारी बजट के संबंध में सूचना पोर्टल पर अपडेट की जाती है. इसी आधार पर मंत्रालय द्वारा रैंकिंग जारी की जाती है.
इस बारे में वाराणसी स्मार्ट सिटी के सीईओ को गोरांग राठी ने बताया कि फाइनल रैंकिंग में वाराणसी स्मार्ट सिटी की स्थिति बेहतर होगी. उन्होंने आगे कहा कि मार्च में फाइनल वार्षिक रैंकिंग जारी होगी.