वाराणसी: शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने सड़कों पर जीवन यापन करने वाले लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जहां एक ओर रात्रि में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध क्षेत्र तक सड़क पर लोगों को कंबल ओढ़ाया. वहीं, सुबह-ए-बनारस संस्था ने पिपलानी कटरा स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठे जरुरतमंदो और असहायों के बीच कंबल वितरण किया.
संस्था के लोगों ने की अपील
सुबह-ए-बनारस संस्था ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही समाज सेवा से जुड़े सभी संगठनों से अपील की है कि शहर में बढ़ रहे शीतलहर को देखते हुए लोगों की मदद में बढ़चढ़ कर सहयोग करें ताकि कोई इस ठंड का शिकार न हो.
संस्था की ओर से प्रमुख उद्यमी विजय कपूर में कहा कि हम नगर निगम प्रशासन से यह मांग करते है कि शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. नगर निगम प्रशासन काशी के सभी क्षेत्रों जैसे रेलवे स्टेशनों और सड़कों पर अलाव की व्यवस्था करें ताकि लोगों के साथ-साथ सड़कों पर घुमने वाले पशुओं को भी ठंड से राहत मिलें.