ETV Bharat / state

वाराणसी: सीएम योगी से बात का ऑडियो वायरल करने पर व्यापारी नेता से मांगा स्पष्टीकरण - वाराणसी ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यापारी नेता ने सीएम योगी से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया. इस संबंध में डीएम ने गोपनीयता भंग करने पर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

etv bharat
सीएम योगी (फाइल).
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 1:01 AM IST

वाराणसी: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन को सीएम योगी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो वायरल करना महंगा पड़ गया. इस संबंध में डीएम ने व्यापारी नेता से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांंगा है.

डीएम ने व्यापारी नेता को भेजे नोटिस में कहा कि आपसे सीएम योगी की 22 अगस्त को फोन पर बातचीत हुई, जिसमें सीएम ने शासन की नीतियों और कार्य के संबंध में अवगत कराया. बातचीत को बिना अनुमति लिए आपके द्वारा रिकार्ड किया गया. साथ ही ऑडियो क्लिप तैयार कर बिना अनुमति लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. आपने बातचीत की गोपनीयता को भंग किया है और इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण दें. नोटिस में डीएम ने यह भी कहा है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि व्यापारी नेता राकेश जैन ने सीएम योगी से फोन पर डॉक्टरों की लापरवाही व व्यापारियों को हो रही समस्याओं के संबंध में बातचीत की थी. इस दौरान सीएम ने सभी प्रकार की समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया था.

वाराणसी: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन को सीएम योगी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो वायरल करना महंगा पड़ गया. इस संबंध में डीएम ने व्यापारी नेता से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांंगा है.

डीएम ने व्यापारी नेता को भेजे नोटिस में कहा कि आपसे सीएम योगी की 22 अगस्त को फोन पर बातचीत हुई, जिसमें सीएम ने शासन की नीतियों और कार्य के संबंध में अवगत कराया. बातचीत को बिना अनुमति लिए आपके द्वारा रिकार्ड किया गया. साथ ही ऑडियो क्लिप तैयार कर बिना अनुमति लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. आपने बातचीत की गोपनीयता को भंग किया है और इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण दें. नोटिस में डीएम ने यह भी कहा है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि व्यापारी नेता राकेश जैन ने सीएम योगी से फोन पर डॉक्टरों की लापरवाही व व्यापारियों को हो रही समस्याओं के संबंध में बातचीत की थी. इस दौरान सीएम ने सभी प्रकार की समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.