वाराणसी: जिले में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में ध्वस्तीकरण एवं सील की कार्रवाई की गई.
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर संयुक्त प्रवर्तक टीम द्वारा शहर में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, जिसके तहत संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा शनिवार को अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई संपादित की गई.
सारनाथ वार्ड के अंतर्गत ग्राम पतेरवा में लगभग 25 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं सारनाथ पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. जोनल अधिकारी परमानंद यादव, क्षेत्रीय जोनल अवर अभियंता परमानंद दुबे, क्षेत्रीय अवर अभियंता रामचन्द्र, प्रमोद कुमार तिवारी एवं हीरालाल गुप्ता शामिल थे.
अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्रवाई
हरिदास कपूर एवं शंकर तोड़ी द्वारा मलदहिया, चेतगंज पर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को सील कर चेतगंज पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया गया. इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी वीरेंद्र प्रताप मिश्रा, अवर अभियंता सुरेन्द्र सिंह यादव शामिल थे.