वाराणसीः शहर में अवैध निर्माण एवं प्लांट के विरुद्ध ध्वस्तीकरण को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने कार्रवाई की. इसके तहत चेतगंज, शिवपुर वार्ड, कोतवाली में ध्वस्तीकरण एवं सील की कार्रवाई की गई. वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन के निर्देश पर प्राधिकरण ने प्रवर्तन टीम के साथ मिलकर मंगलवार को अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाया.
वीडीए ने की बड़ी कार्रवाई
वीडीए ने चेतगंज वार्ड में सैयद सिब्ते हसन उर्फ परवेज मेहदी के अवैध निर्माण को थाना चेतगंज पुलिस बल के सहयोग से आंशिक रूप से ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी वीरेंद्र प्रताप मिश्रा, अवर अभियंता सुरेन्द्र सिंह यादव, रामचन्द्र, प्रमोद कुमार तिवारी, पीएन दुबे, हीरालाल गुप्ता एवं आनंद कुमार अस्थाना शामिल थे.
यह भी पढ़ेंः मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर पर मिले तीन शवों में से एक है अपराधी
गंगा नदी से 200 मीटर के अन्दर विभिन्न शासनादेशों एवं न्यायालय आदेशों के अधीन नदी तट से 200 मीटर अन्दर तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबन्धित है. प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रहे नव-निर्माणों के विरुद्ध भी वीडीए का चाबुक चला. इस दौरान वार्ड कोतवाली में हीरा लाल शुक्ला द्वारा मोहल्ला दादुल चौक, ब्रह्माघाट कोतवाली के द्वितीय तल पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.