ETV Bharat / state

आज धरती पर उतरेगा देवलोक, काशी के 84 घाटों पर जलेंगे 10 लाख से ज्यादा दीये - वाराणसी में देव दीपावली

वाराणसी में आज देव दीपावली बहुत धूमधाम से मनाई जाएगी. काशी में आज शाम को स्वर्ग जैसा नजारा दिखाई देगा. आज सारे देवता देव लोक से काशी आएंगे और देव दीपावली मनाएंगे.

विश्वनाथ धाम द्वार.
विश्वनाथ धाम द्वार.
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 11:21 AM IST

वाराणसी: वैसे तो धरती की जन्नत यानी स्वर्ग कश्मीर को कहा जाता है, लेकिन अगर आज आप को स्वर्ग की अनुभूति करनी है तो धर्म नगरी काशी आना होगा. क्योंकि, आज सारे देवता अपने देव लोग को छोड़कर काशी आएंगे और काशी में देव उत्सव यानी देव दीपावली का पर्व मनाएंगे. अपने आप में इस अनूठी और पुरानी परंपरा के अनुरूप आज काशी के गंगा घाटों की लंबी श्रृंखला एक-दो नहीं बल्कि 10 लाख से ज्यादा दीपों से जगमगाएगी. पूरे शहर बनारस में 21 लाख से ज्यादा दीये रोशन करने की तैयारी की गई है.

सीएम योगी ने भी रविवार को सारी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करके खुद पूरी व्यवस्था को परखा था. इन सब के बीच सोमवार शाम 5:15 बजे एक साथ सभी घाटों पर दिए जलना शुरू हो जाएंगे और लगभग 2 से ढाई घंटे तक काशी के हर कोने में सिर्फ उजाला ही उजाला नजर आएगा.

सजा हुआ विश्वनाथ धाम द्वार.
सजा हुआ विश्वनाथ धाम द्वार.

इस बार की देव दीपावली बेहद खास होने जा रही है. क्योंकि, कण कण शंकर कहीं जाने वाली काशी में कोविड-19 के भयानक दौर के बाद इस बार देव दीपावली का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने की तैयारी की गई है. पर्यटन विभाग भी श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद देव दीपावली के आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है. इसलिए काशी के गंगा घाटों के साथ काशी विश्वनाथ धाम की भव्य सजावट की गई है. विशाखापट्टनम के एक व्यापारी ने विश्वनाथ धाम में 80 लाख से ज्यादा फूलों से पूरे परिसर की सजावट करवाई है. पूरा विश्वनाथ धाम रोशनी से नहाया हुआ है. इसके अतिरिक्त 84 घाटों की लंबी श्रृंखला पर बिजली की झालरों के साथ ही दीयों की रोशनी आज शाम होते ही देखने को मिलेगी.

वाराणसी
नाव में लगी एलईडी लाइट.

गंगा में चलने वाली नावों पर भी एलईडी लाइट लगाकर एक भव्य स्वरूप देने की कोशिश की गई है. इसके अतिरिक्त चेत सिंह घाट पर 3D प्रेजेंटेशन के जरिए भव्य साउंड एंड लाइट शो का आयोजन किया जाएगा. इसमें गंगा अवतरण की पूरी कहानी को दर्शाने की कोशिश की जाएगी. पर्यटन विभाग का यह प्रयास पर्यटकों को काशी के इस आयोजन से जोड़कर पर्यटन कारोबार को और गति प्रदान करना है.

ऐसा होगा साउंड एंड लाइट शो,
ऐसा होगा साउंड एंड लाइट शो,

इसके अतिरिक्त अस्सी घाट से लेकर राजघाट पर भव्य आयोजन के साथ ही खिरकिया घाट जो अब नमो के रूप में विकसित हो गया है. वहां पर वीआईपी घाट बनाकर सारी एंट्री और एग्जिट की जाएंगी. इसके अलावा गंगा सेवा निधि और गंगोत्री सेवा समिति की तरफ से भी भव्य आरती की तैयारी की गई है. दशाश्वमेध घाट पर गंगा में इंडिया गेट अमर जवान ज्योति का बनाकर अमर जवान ज्योति के तर्ज पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य किया जाएगा.

विश्वनाथ धाम के अंदर का नजारा.
विश्वनाथ धाम के अंदर का नजारा.

यह भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ बनेंगे पक्के महाल के लोगों का सुरक्षा कवच, आग की बड़ी घटनाओं में काम आएगा विश्वनाथ धाम

गंगोत्री सेवा समिति की तरफ से भी भारी सजावट के साथ भव्य गंगा आरती संपन्न की जाएगी. गंगा घाट आज शाम जगमगाते दिखाई देंगे. भव्य काशी दिव्य काशी का जो स्लोगन है वह साक्षात होता दिखेगा. काशी के घाटों पर आज देवताओं के आगमन के साथ कार्तिक पूर्णिमा की भव्यता देव दीपावली के तौर पर नजर आएगी.

वाराणसी: वैसे तो धरती की जन्नत यानी स्वर्ग कश्मीर को कहा जाता है, लेकिन अगर आज आप को स्वर्ग की अनुभूति करनी है तो धर्म नगरी काशी आना होगा. क्योंकि, आज सारे देवता अपने देव लोग को छोड़कर काशी आएंगे और काशी में देव उत्सव यानी देव दीपावली का पर्व मनाएंगे. अपने आप में इस अनूठी और पुरानी परंपरा के अनुरूप आज काशी के गंगा घाटों की लंबी श्रृंखला एक-दो नहीं बल्कि 10 लाख से ज्यादा दीपों से जगमगाएगी. पूरे शहर बनारस में 21 लाख से ज्यादा दीये रोशन करने की तैयारी की गई है.

सीएम योगी ने भी रविवार को सारी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करके खुद पूरी व्यवस्था को परखा था. इन सब के बीच सोमवार शाम 5:15 बजे एक साथ सभी घाटों पर दिए जलना शुरू हो जाएंगे और लगभग 2 से ढाई घंटे तक काशी के हर कोने में सिर्फ उजाला ही उजाला नजर आएगा.

सजा हुआ विश्वनाथ धाम द्वार.
सजा हुआ विश्वनाथ धाम द्वार.

इस बार की देव दीपावली बेहद खास होने जा रही है. क्योंकि, कण कण शंकर कहीं जाने वाली काशी में कोविड-19 के भयानक दौर के बाद इस बार देव दीपावली का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने की तैयारी की गई है. पर्यटन विभाग भी श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद देव दीपावली के आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है. इसलिए काशी के गंगा घाटों के साथ काशी विश्वनाथ धाम की भव्य सजावट की गई है. विशाखापट्टनम के एक व्यापारी ने विश्वनाथ धाम में 80 लाख से ज्यादा फूलों से पूरे परिसर की सजावट करवाई है. पूरा विश्वनाथ धाम रोशनी से नहाया हुआ है. इसके अतिरिक्त 84 घाटों की लंबी श्रृंखला पर बिजली की झालरों के साथ ही दीयों की रोशनी आज शाम होते ही देखने को मिलेगी.

वाराणसी
नाव में लगी एलईडी लाइट.

गंगा में चलने वाली नावों पर भी एलईडी लाइट लगाकर एक भव्य स्वरूप देने की कोशिश की गई है. इसके अतिरिक्त चेत सिंह घाट पर 3D प्रेजेंटेशन के जरिए भव्य साउंड एंड लाइट शो का आयोजन किया जाएगा. इसमें गंगा अवतरण की पूरी कहानी को दर्शाने की कोशिश की जाएगी. पर्यटन विभाग का यह प्रयास पर्यटकों को काशी के इस आयोजन से जोड़कर पर्यटन कारोबार को और गति प्रदान करना है.

ऐसा होगा साउंड एंड लाइट शो,
ऐसा होगा साउंड एंड लाइट शो,

इसके अतिरिक्त अस्सी घाट से लेकर राजघाट पर भव्य आयोजन के साथ ही खिरकिया घाट जो अब नमो के रूप में विकसित हो गया है. वहां पर वीआईपी घाट बनाकर सारी एंट्री और एग्जिट की जाएंगी. इसके अलावा गंगा सेवा निधि और गंगोत्री सेवा समिति की तरफ से भी भव्य आरती की तैयारी की गई है. दशाश्वमेध घाट पर गंगा में इंडिया गेट अमर जवान ज्योति का बनाकर अमर जवान ज्योति के तर्ज पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य किया जाएगा.

विश्वनाथ धाम के अंदर का नजारा.
विश्वनाथ धाम के अंदर का नजारा.

यह भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ बनेंगे पक्के महाल के लोगों का सुरक्षा कवच, आग की बड़ी घटनाओं में काम आएगा विश्वनाथ धाम

गंगोत्री सेवा समिति की तरफ से भी भारी सजावट के साथ भव्य गंगा आरती संपन्न की जाएगी. गंगा घाट आज शाम जगमगाते दिखाई देंगे. भव्य काशी दिव्य काशी का जो स्लोगन है वह साक्षात होता दिखेगा. काशी के घाटों पर आज देवताओं के आगमन के साथ कार्तिक पूर्णिमा की भव्यता देव दीपावली के तौर पर नजर आएगी.

Last Updated : Nov 7, 2022, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.