ETV Bharat / state

साइबर ठगी के पीड़तों को वापस मिले रुपये, साइबर सेल ने दिखाई सक्रियता - वाराणसी साइबर क्राइम सेल

वाराणसी साइबर क्राइम सेल की टीम ने जुलाई माह में हुए ठगी के कुल 3,39,565 रुपये शिकार हुए लोगों को वापस कराएं हैं. लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई दोबारा पाकर साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया.

साइबर अपराध.
साइबर अपराध.
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:28 PM IST

वाराणसीः आधुनिकता के इस युग में जहां डिजिटल ट्रांजेक्शन समय की आवश्यकता है तो वहीं इस प्रकार के क्रियाकलापों का फायदा उठाकर भोली-भाली जनता को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर ठग काफी सक्रिय हैं. वहीं ऐसे ही कई प्रकरणों में साइबर क्राइम के पीड़ितों के चेहरों पर तब खुशी लौटी, जब पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश के निर्देशन में जुलाई माह में साइबर क्राइम सेल द्वारा जनता के साथ हुए साइबर फ्रॉड में त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदकों की साइबर फ्रॉड के माध्यम से ली गई धनराशि वापस कराई गई.

साइबर सेल ने बताया कि उमेश कुमार कनौजिया निवासी शिवम कंपलेक्स लंका वाराणसी द्वारा 22 जुलाई 2021 को साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुई साइबर ठगी की सूचना दी थी. जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि फर्जी अमेजन कस्टमर केयर अधिकारी बनकर प्रोडक्ट वापस कराने के नाम पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर शिकायतकर्ता के खाते से पैसे निकाल लिए गए. जिसमें साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के 49490 रुपये वापस कराया गया.

वहीं केशव तोलानी निवासी मानस नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड वाराणसी द्वारा साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुए साइबर ठगी की सूचना दी गई. जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि एक अनजान नंबर से कॉल आई, जो अपने आप को शिकायतकर्ता का दूर का रिश्तेदार बताते हुए खाते में पैसे भेजने का झांसा देकर 25,000 की धोखाधड़ी की. साइबर सेल ने 4 जुलाई 2021 को पैसा वापस करा दिया.

इसे भी पढ़ें- अगर हो जाएं साइबर क्राइम का शिकार तो उठाएं ये कदम, ऐसे दर्ज कराएं घर बैठे शिकायत

संजय कुमार गुप्ता निवासी बड़ा गणेश लोहटिया ने 10 जुलाई 2021 ने साइबर ठगी की सूचना दी. जिसमें इनके द्वारा यह बताया गया कि 9 जुलाई की शाम 5:00 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया है जोकि अपने को कैंटोमेंट विभाग में कैशियर के पोस्ट पर होना बताया और 500 किलोग्राम तार खरीदने की बात कही. सौदा तय कर शिकायतकर्ता का गूगल पे नंबर लिया लेकर परिणाम स्वरूप शिकायतकर्ता के खाते से 99992 रुपये निकाल लिए गए. पैसे को वापस करने के नाम पर शिकायतकर्ता के भतीजे के खाते से 46981 रुपये निकाल लिए गए. जिसमें साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता का 50,000 रुपये रिफंड करा दिया गया. साथ 28,000 रुपये फ्रॉड करने वाले के खाते को फ्रिज कराकर ओल्ड करा दिया गया.

अन्य कई प्रकरणों को मिलाकर जुलाई माह में साइबर क्राइम सेल द्वारा आमजन के कुल 3,39,565 रुपये आवेदकों को वापस कराएं. लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई दोबारा पाकर साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया.

वाराणसीः आधुनिकता के इस युग में जहां डिजिटल ट्रांजेक्शन समय की आवश्यकता है तो वहीं इस प्रकार के क्रियाकलापों का फायदा उठाकर भोली-भाली जनता को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर ठग काफी सक्रिय हैं. वहीं ऐसे ही कई प्रकरणों में साइबर क्राइम के पीड़ितों के चेहरों पर तब खुशी लौटी, जब पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश के निर्देशन में जुलाई माह में साइबर क्राइम सेल द्वारा जनता के साथ हुए साइबर फ्रॉड में त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदकों की साइबर फ्रॉड के माध्यम से ली गई धनराशि वापस कराई गई.

साइबर सेल ने बताया कि उमेश कुमार कनौजिया निवासी शिवम कंपलेक्स लंका वाराणसी द्वारा 22 जुलाई 2021 को साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुई साइबर ठगी की सूचना दी थी. जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि फर्जी अमेजन कस्टमर केयर अधिकारी बनकर प्रोडक्ट वापस कराने के नाम पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर शिकायतकर्ता के खाते से पैसे निकाल लिए गए. जिसमें साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के 49490 रुपये वापस कराया गया.

वहीं केशव तोलानी निवासी मानस नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड वाराणसी द्वारा साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुए साइबर ठगी की सूचना दी गई. जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि एक अनजान नंबर से कॉल आई, जो अपने आप को शिकायतकर्ता का दूर का रिश्तेदार बताते हुए खाते में पैसे भेजने का झांसा देकर 25,000 की धोखाधड़ी की. साइबर सेल ने 4 जुलाई 2021 को पैसा वापस करा दिया.

इसे भी पढ़ें- अगर हो जाएं साइबर क्राइम का शिकार तो उठाएं ये कदम, ऐसे दर्ज कराएं घर बैठे शिकायत

संजय कुमार गुप्ता निवासी बड़ा गणेश लोहटिया ने 10 जुलाई 2021 ने साइबर ठगी की सूचना दी. जिसमें इनके द्वारा यह बताया गया कि 9 जुलाई की शाम 5:00 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया है जोकि अपने को कैंटोमेंट विभाग में कैशियर के पोस्ट पर होना बताया और 500 किलोग्राम तार खरीदने की बात कही. सौदा तय कर शिकायतकर्ता का गूगल पे नंबर लिया लेकर परिणाम स्वरूप शिकायतकर्ता के खाते से 99992 रुपये निकाल लिए गए. पैसे को वापस करने के नाम पर शिकायतकर्ता के भतीजे के खाते से 46981 रुपये निकाल लिए गए. जिसमें साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता का 50,000 रुपये रिफंड करा दिया गया. साथ 28,000 रुपये फ्रॉड करने वाले के खाते को फ्रिज कराकर ओल्ड करा दिया गया.

अन्य कई प्रकरणों को मिलाकर जुलाई माह में साइबर क्राइम सेल द्वारा आमजन के कुल 3,39,565 रुपये आवेदकों को वापस कराएं. लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई दोबारा पाकर साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.