वाराणसीः बनारस के कमिश्नरेट पुलिस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 15 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री का 'मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टीगेशन' कमिश्नरेट पुलिस को मिलने जा रहा है. इन्हें यह अवार्ड बीते साल जुलाई में नीट सॉल्वर गैंग पर किए गए कार्रवाई और विवेचना के लिए दिया जा रहा है. बनारस क्राइम रिकॉर्ड में 2021 की यह सबसे बड़ी घटना मानी गई थी, जिसकी विवेचना और कार्रवाई के कारण लाखों छात्रों का भविष्य सुरक्षित किया गया. इसी कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बनारस कमिश्नरेट पुलिस को यह अवार्ड मिलने जा रहा है.
गैंग अंतरजनपदीय स्तर पर करता था कामः पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश अनुसार, यह अवार्ड नीट सॉल्वर गैंग को सफलतापूर्वक संपादित करने वाले विवेचक सूरज तिवारी को दिया जा रहा है. बता दें कि, बनारस के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने ही इस गैंग के खुलासे के लिए सूरज तिवारी को विवेचक बनाया था. बीते साल जुलाई के महीने में नीट परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग के इंट्री का खुलासा हुआ था. यह गैंग अंतरराज्यीय स्तर पर काम कर रहा था, जिसके अंतर्गत गैंग के सरगना निलेश उर्फ पीके सहित दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया था. जिनमें गैंग के सरगना से लेकर निचले स्तर के सदस्य सलाखों के पीछे हैं. इस पूरे केस में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अंजनी पांडे ने इनकी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें- आजादी के 75 साल बाद भी 5 किमी लंबा मुख्य मार्ग बदहाल, कीचड़ में निकाला गया तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा सम्मानः इस पूरे केस की विवेचना और उस पर किए गए कार्रवाई को लेकर पुलिस की सक्रियता और बानरस पुलिस कमीश्नरेट की भूमिका की खूब चर्चा रही थी, जिसके देखते हुए 15 अगस्त के अवसर पर निरीक्षक सूरज तिवारी को होम मिनिस्ट्री सम्मानित करेगा. गौरतलब है कि, बेहतरीन जांच के लिए पूरे देश के 151 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के 10 पुलिसकर्मियों भी शामिल है, जिनमें उत्तर प्रदेश के दो डिप्टी एसपी, पांच इंस्पेक्टर, एक एसएचओ और दो सब इंस्पेक्टर शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप