ETV Bharat / state

इंडोनेशिया कोयला कारोबार: झांसा देने के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार - कोयला कारोबार

इंडोनेशिया में कोयले के कारोबार में झांसा देने के आरोप में सिगरा पुलिस के शुक्रवार को कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस कारोबारी ने कोयले के कारोबार में तगड़े मुनाफे का आश्वासन देकर लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश कराया था.

आरोप गिरफ्तार.
आरोप गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 2:49 AM IST

वाराणसी: इंडोनेशिया में कोयले के कारोबार में झांसा देने के आरोप में सिगरा पुलिस के शुक्रवार को कारोबारी को गिरफ्तार किया. कारोबारी पर मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप है. पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर शनिवार को अदालत में पेश करेगी.

कारोबारी सुयश अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भेलूपुर के दुर्गाकुंड क्षेत्र निवासी कारोबारी सुयश अग्रवाल को आज सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि सिगरा थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार सुयश अग्रवाल ने इंडोनेशिया में एक कंपनी खोली थी. इसमें शहर के कारोबारी उदय राजगड़िया, शैलेंद्र अग्रवाल और आनंद प्रकाश सहित अन्य को कोयले के कारोबार में तगड़े मुनाफे का आश्वासन देकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया था. लोगों को समय बीतने के साथ ही जब मुनाफा नहीं मिला, तो कारोबारी सुयश से पैसों की मांग करने लगे. इस पर वह टालमटोल करने लगा.

पढ़ें: मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण के जिम्मेदारों के नाम शासन को भेजे

कारोबारी और उसके पिता के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

सिगरा थाने के इंस्पेक्टर अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि नगर निगम चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने सुयश अग्रवाल के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर उसे गिरफ्तार किया है. इसी प्रकरण को लेकर शिवपुर और भेलूपुर थाने में भी सुयश अग्रवाल और उसके पिता कुंवर कृष्ण अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

वाराणसी: इंडोनेशिया में कोयले के कारोबार में झांसा देने के आरोप में सिगरा पुलिस के शुक्रवार को कारोबारी को गिरफ्तार किया. कारोबारी पर मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप है. पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर शनिवार को अदालत में पेश करेगी.

कारोबारी सुयश अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भेलूपुर के दुर्गाकुंड क्षेत्र निवासी कारोबारी सुयश अग्रवाल को आज सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि सिगरा थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार सुयश अग्रवाल ने इंडोनेशिया में एक कंपनी खोली थी. इसमें शहर के कारोबारी उदय राजगड़िया, शैलेंद्र अग्रवाल और आनंद प्रकाश सहित अन्य को कोयले के कारोबार में तगड़े मुनाफे का आश्वासन देकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया था. लोगों को समय बीतने के साथ ही जब मुनाफा नहीं मिला, तो कारोबारी सुयश से पैसों की मांग करने लगे. इस पर वह टालमटोल करने लगा.

पढ़ें: मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण के जिम्मेदारों के नाम शासन को भेजे

कारोबारी और उसके पिता के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

सिगरा थाने के इंस्पेक्टर अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि नगर निगम चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने सुयश अग्रवाल के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर उसे गिरफ्तार किया है. इसी प्रकरण को लेकर शिवपुर और भेलूपुर थाने में भी सुयश अग्रवाल और उसके पिता कुंवर कृष्ण अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.