ETV Bharat / state

अग्निवीरों को समझाने के लिए गांव-गांव चलेगी मुहिम, जाने पुलिस का सीक्रेट प्लान

वाराणसी में अग्निपथ योजना के लिए प्रशासन ने एक नया प्लान बनाया है. जिसके तहत अब अग्निवीरों के प्रदर्शन को रोकने का काम उनके अभिभावक और गांव के लोग करेंगे. प्रशासन ने कहा कि नये मास्टर प्लान के तहत अग्निवीरों के गुस्से और उनके द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को रोका जाएगा.

etv bharat
अग्निपथ योजना युवाओं की नाराजगी का कारण
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 3:26 PM IST

वाराणसीः अग्निपथ योजना के तहत प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में छात्रों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जनपद को पूरी तरह से एलर्ट घोषित किया जा चुका है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच वाराणसी प्रशासन ने एक नया प्लान बनाया है. जिसके तहत अब अग्निवीरों के प्रदर्शन को रोकने का काम उनके अभिभावक और गांव के लोग करेंगे. प्रशासन ने कहा कि नये मास्टर प्लान के तहत अग्निवीरों के गुस्से और उनके द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को रोका जाएगा.

प्रशासन का मास्टर प्लानः सरकार द्वारा शुरू की गई ये महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना युवाओं की नाराजगी का कारण बन गया है. जिसका विरोध जगह-जगह किया जा रहा है. ये विरोध हिंसा व तोड़फोड़ का रूप ले चुकी है. इस हिंसा तोड़फोड़ की घटना प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र भी पहुंच गई है. जहां बीते दिनों से युवाओं ने जमकर तोड़फोड़ कर तांडव मचा दिया है. लेकिन अब इससे निपटने के लिए वाराणसी प्रशासन ने एक नया प्लान तैयार किया है. जिसके तहत कोचिंग संचालक, गांव के प्रधान, छात्रों के अभिभावक तैयारी करने वाले छात्रों को समझाकर उन्हें सही मार्ग दिखाएंगे.

अभ्यर्थियों को उकसाने वालों की खैर नहीः इस बारे में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि लगातार अभ्यर्थियों के द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर बवाल किया जा रहा है. जो कि छात्रों के लिए उचित नहीं है. जिसके बाद प्रशासन ने इस मास्टर प्लान को क्रियान्वित करने के लिए जनपद के सभी अधिकारियों व सेना से जुड़े लोगों के साथ बैठक की है. इस बवाल को रोकने के लिए अभ्यार्थियों को जागरूक करने की दिशा में काम किया जाएगा. जिसके तहत कोचिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर के संचालकों को भी जागरूक कर उन्हें निर्देशित किया जाएगा. ताकि वह छात्रों को किसी भी प्रकार से उकसाये नहीं. यदि उनके द्वारा छात्रों को उकसाया जाता है. तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जाएगी. इसके साथ ही गांव के मार्गों की निगरानी करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

अभिभावक छात्रों को करेंगे जागरूकः इसके अलावा प्रशासन ने बताया कि उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को भी निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें जागरुक करें कि गांव का कोई भी नौजवान छात्र अराजक गतिविधियों में संलिप्त न हो. अधिकारी गावों में जाकर अभिभावकों को अवगत कराएं और किसी भी छात्र को भ्रमित होने से रोकें. उन्होंने बताया कि इसमें सैनिक कल्याण बोर्ड, रिटायर्ड सेना एवं पुलिस के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है. जो अभिभावकों को योजनाओं के बारे में बेहतर समझा सकें. जिससे उनका भविष्य और बेहतर बन सके. इसके साथ ही युवा छात्रों में लोकाचार, साहस, सौहार्द और टीम भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा मिले.

यह भी पढ़ेः Good News: भीख मांगी, स्कूल ने दुत्कारा, फिर भी यूपी बोर्ड में शेर खान ने हासिल किए अच्छे अंक

हिंसा में शामिल लोगों से होगी संपत्ति के नुकसान की भरपाईः प्रशासन ने बताया कि बीते दिनों जनपद में किए गए हिंसा एवं तोड़फोड़ की गतिविधियों में कई लोग शामिल थे. उनमें से कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. रोडवेज एवं अन्य जगह सार्वजनिक संपत्तियों के हुए नुकसान की भरपाई भी उन्ही लोगों से की जाएगी. पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की तलाश कर रही है. जो इस हिंसा एवं तोड़फोड़ मामले में शामिल थे. इसके लिए प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है. कोई भी अराजक गतिविधियों में शामिल न हो, कानून को अपने हाथों में ना लें. यदि कोई विरोध का ज्ञापन देना चाहता है. तो विरोध का ज्ञापन अधिकारियों को दें. अधिकारी गांव में जाकर स्वयं छात्रों से बातचीत करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः अग्निपथ योजना के तहत प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में छात्रों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जनपद को पूरी तरह से एलर्ट घोषित किया जा चुका है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच वाराणसी प्रशासन ने एक नया प्लान बनाया है. जिसके तहत अब अग्निवीरों के प्रदर्शन को रोकने का काम उनके अभिभावक और गांव के लोग करेंगे. प्रशासन ने कहा कि नये मास्टर प्लान के तहत अग्निवीरों के गुस्से और उनके द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को रोका जाएगा.

प्रशासन का मास्टर प्लानः सरकार द्वारा शुरू की गई ये महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना युवाओं की नाराजगी का कारण बन गया है. जिसका विरोध जगह-जगह किया जा रहा है. ये विरोध हिंसा व तोड़फोड़ का रूप ले चुकी है. इस हिंसा तोड़फोड़ की घटना प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र भी पहुंच गई है. जहां बीते दिनों से युवाओं ने जमकर तोड़फोड़ कर तांडव मचा दिया है. लेकिन अब इससे निपटने के लिए वाराणसी प्रशासन ने एक नया प्लान तैयार किया है. जिसके तहत कोचिंग संचालक, गांव के प्रधान, छात्रों के अभिभावक तैयारी करने वाले छात्रों को समझाकर उन्हें सही मार्ग दिखाएंगे.

अभ्यर्थियों को उकसाने वालों की खैर नहीः इस बारे में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि लगातार अभ्यर्थियों के द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर बवाल किया जा रहा है. जो कि छात्रों के लिए उचित नहीं है. जिसके बाद प्रशासन ने इस मास्टर प्लान को क्रियान्वित करने के लिए जनपद के सभी अधिकारियों व सेना से जुड़े लोगों के साथ बैठक की है. इस बवाल को रोकने के लिए अभ्यार्थियों को जागरूक करने की दिशा में काम किया जाएगा. जिसके तहत कोचिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर के संचालकों को भी जागरूक कर उन्हें निर्देशित किया जाएगा. ताकि वह छात्रों को किसी भी प्रकार से उकसाये नहीं. यदि उनके द्वारा छात्रों को उकसाया जाता है. तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जाएगी. इसके साथ ही गांव के मार्गों की निगरानी करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

अभिभावक छात्रों को करेंगे जागरूकः इसके अलावा प्रशासन ने बताया कि उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को भी निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें जागरुक करें कि गांव का कोई भी नौजवान छात्र अराजक गतिविधियों में संलिप्त न हो. अधिकारी गावों में जाकर अभिभावकों को अवगत कराएं और किसी भी छात्र को भ्रमित होने से रोकें. उन्होंने बताया कि इसमें सैनिक कल्याण बोर्ड, रिटायर्ड सेना एवं पुलिस के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है. जो अभिभावकों को योजनाओं के बारे में बेहतर समझा सकें. जिससे उनका भविष्य और बेहतर बन सके. इसके साथ ही युवा छात्रों में लोकाचार, साहस, सौहार्द और टीम भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा मिले.

यह भी पढ़ेः Good News: भीख मांगी, स्कूल ने दुत्कारा, फिर भी यूपी बोर्ड में शेर खान ने हासिल किए अच्छे अंक

हिंसा में शामिल लोगों से होगी संपत्ति के नुकसान की भरपाईः प्रशासन ने बताया कि बीते दिनों जनपद में किए गए हिंसा एवं तोड़फोड़ की गतिविधियों में कई लोग शामिल थे. उनमें से कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. रोडवेज एवं अन्य जगह सार्वजनिक संपत्तियों के हुए नुकसान की भरपाई भी उन्ही लोगों से की जाएगी. पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की तलाश कर रही है. जो इस हिंसा एवं तोड़फोड़ मामले में शामिल थे. इसके लिए प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है. कोई भी अराजक गतिविधियों में शामिल न हो, कानून को अपने हाथों में ना लें. यदि कोई विरोध का ज्ञापन देना चाहता है. तो विरोध का ज्ञापन अधिकारियों को दें. अधिकारी गांव में जाकर स्वयं छात्रों से बातचीत करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.