वाराणसी: जिले में यास तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद वाराणसी के गंगा घाट पर नाविकों द्वारा अपनी नाव को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. लिहाजा उसका असर यूपी में भी दिखेगा. वाराणसी में तेज हवाओं के साथ बारिश के अनुमान लगाए गए हैं, जिस वजह से नाविकों के मन में यास तूफान को लेकर डर देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि नाविक अपनी नाव को सुरक्षित करने के लिए घाटों पर नाव को बांधने का काम कर रहे हैं, ताकि उनकी नाव को इस तूफान से किसी प्रकार का नुकसान न हो.
घाटों पर नाव बांधने का काम जारी
चक्रवाती तूफान यास के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल से लगातार आ रही तस्वीरों से वाराणसी के नाविकों में दहशत का माहौल साफ तौर पर देखा जा सकता है. यही कारण है कि नाविक अपनी नावों के बचाव में उतर गए हैं. नाविकों का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से पहले से ही खाने के लाले पड़े हुए हैं, ऐसे में अगर चक्रवात के असर से नावों को नुकसान पहुंचा, तो भविष्य भी खतरे में पड़ जायेगा. इसलिए बुधवार सुबह से नाविक अपनी-अपनी नावों की रक्षा के लिए उन्हें घाटों पर अच्छी तरह से बांध रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-ओडिशा के समुद्र तट से टकराया चक्रवात यास, देखें वीडियो
नाविकों ने बताई वजह
इस सम्बंध में नाविक राकेश साहनी ने बताया कि पिछली बार आए तौकते तूफान की वजह से शहर में भारी बारिश हुई थी. उस समय भी नाव में बहुत पानी भर गया था, जिसे निकालने में काफी समय लग गया था. उन्होंने बताया कि इस बार 'यास तूफान' के वाराणसी में आने की संभावना है. तूफान की वजह से गंगा की लहरों का दबाव बढ़ने लगता है, जिसके कारण तेज लहर चलती है और नावें आपस में टकराती हैं, जिसके कारण नावों को भारी क्षति होती है. इसीलिए हम लोग पहले से ही नाव को सुरक्षित कर रहे हैं.