वाराणसी: जिले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए लोगों और चिकेन दुकानदारों को जागरूक किया. साथ ही चिकेन से ब्लड के सैंपल लिए. जो जांच के लिए आईबीआरआई बरेली में भेजे जाएंगे. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी वी सिंह का मानना है कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर कोई परेशानी नहीं है. इसके बावजूद लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर विभिन्न तरह की भ्रांति न फैले और इसके चक्कर में मार्केट पर भी असर न हो इस उद्देश्य के साथ यह पूरी कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: कहीं हमेशा के लिए खो न जाएं देवबंद के पेंदी प्रजाति के बेर
जानकारी के अनुसार जिले के मोहनसराय में काफी संख्या में कौवों की मौत हो गई थी. इसकी जांच में बर्ड फ्लू होने के संकेत मिले थे, जिसके बाद आला अधिकारियों ने विभिन्न अधिकारियों को चिकेन बेचने वाली दुकानों पर सघन जांच के लिए लगाया गया है.