वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर हो रहा विद्यार्थियों को आंदोलन हर दिन बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम बीएचयू परिसर में आंदोलनरत छात्रों ने बीएचयू कुलपति का घेराव किया. इसी दौरान छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. आक्रोशित विद्यार्थियों ने कुलपति की गाड़ी पर चढ़कर नारेबाजी की.
परिसर में एबीवीपी, एनएसयूआई, आयशा तमाम छात्र संगठनों के द्वारा विश्वविद्यालय में बढ़ी फीस को लेकर के बीते 15 अक्टूबर से आंदोलन कर रहे हैं. हर दिन छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से बढ़ी फीस को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये से नाराज छात्रों ने संगीत व मंच कला संकाय पहुंचे कुलपति प्रो. जैन का घेराव कर लिया. इस दौरान छात्रों ने जमकर कुलपति के विरोध में नारेबाजी भी की.
सुरक्षकर्मियों के साथ धक्कामुक्की करते छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि कुलपति हमारे सामने से गुजरे, लेकिन उन्होंने विद्यार्थियों के मुद्दे पर बात करना उचित नहीं समझा. छात्र कुलपति से मिलने के लिए संगीत एवं कला संकाय पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमारे साथ बदसलूकी की. यह विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही का प्रतीक है. जब भी छात्र कुलपति से मिलना चाहते हैं तो विश्वविद्यालय प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी छात्रों के साथ इसी तरीके की बदसलूकी करते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी छात्रों का हौसला टूटने वाला नहीं हैं.
घेराव के दौरान सुरक्षाकर्मी और छात्र अनवरत चलेगा आंदोलन: एबीवीपी पदाधिकारियों ने आगे बताया किहम अपनी मांगों को लेकर के अडिग हैं और हमेशा रहेंगे. हमारी बस यही मांग है कि कोर्सेज व हॉस्टल के बढ़ाई गई फीस को वापस लिया जाए.महामना ने विश्वविद्यालयों के अनुसार जिस फीस स्ट्रक्चर को रखा था, उसे उसी प्रारूप में रखा जाए, ताकि गरीब पिछड़े हर वर्ग के बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर सकें.
यह भी पढे़ं:परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी छात्रों का हंगामा, तोड़फोड़