ETV Bharat / state

यूपी एसटीएफ ने दो लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया - Journalist ND Tiwari murder case

वाराणसी में दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. 5 अप्रैल 2021 को शूलटंकेश्वर के पास हुई एनडी तिवारी हत्याकांड का मुख्य शूटर सोनू सिंह ही था.

etv bharat
यूपी एसटीएफ
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 7:40 PM IST

वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र के जंसा बॉर्डर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में 2 लाख का इनामी कुख्यात मनीष सिंह उर्फ सोनू सोमवार दोपहर को एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में मार गिराया गया. लोहता थाना क्षेत्र के बनकट फाटक के पास मनीष सिंह उर्फ सोनू को यूपी एसटीएफ मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी घायल हो गया. उसे आनन-फानन में दीनदयाल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल से एक 38 बोर की पिस्टल व 9 एमएम की कारबाईन तथा ढेर सारे कारतूस बरामद हुए है. मृतक का एक साथी मौके से फरार बताया जा रहा है. मनीष सिंह के ऊपर 32 मुकदमे दर्ज थे.

मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश ढेर.
मनीष सिंह उर्फ सोनू ने अपराधी मिर्जापुर की एक कम्पनी के जनरल मैनेजर की हत्या तथा वाराणसी के चर्चित पत्रकार एनडी तिवारी की हत्या में वांछित था. इसके अलावा इसके द्वारा पूर्वान्चल में कई जघन्य हत्याएं तथा लूट की घटनाएं की गई हैं. अपराधी पहले हुई मुठभेड़ों के दौरान कई बार पुलिस पार्टी पर हमला कर फरार हो चुका था. इसके गैंग के रोहित सिंह सन्नी, रोहित गुप्ता उर्फ किट्टू, दीपक वर्मा जैसे अपराधियों को एसटीएफ ने मार चुकी है.

पढ़ेंः कश्मीर फाइल्स फिल्म विवाद: 3 लोगों को चाकू से गोदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

मनीष सिंह एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है. लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी अनिल सिंह का ये बेटा बचपन से चोलापुर के उंदी गांव में अपने मामा सुरेन्द्र सिंह के यहां रहता था. शुरू से ही अपराधिक मानसिकता का मनीष सिंह सोनू जवानी के दहलीज में कदम रखने के साथ ही अपराध की दुनिया में बेताज बादशाहत के लिए बेचैन हो उठा था. उंदी ग्राम में रहते हुए उसने अपने साथियों के साथ मिल कर कई घटनाओं को अंजाम दिया. जिसमें वह जेल भी गया और 4 साल जेल में रहने के बाद वह वापस आया.

जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिंह सोनू ने अपना खुद का गैंग बना लिया. उसके गैंग में जितेन्द्र जायसवाल, बुच्ची सिंह जैसे अपराधी थे. सर पर सनी सिंह जैसे आका का हाथ था. इसने जितेन्द्र और बुच्ची सिंह के साथ मिल कर 59 लाख बैंक कैश लूट की घटना को अंजाम दिया था. सूत्रों की मानें तो जेल में रहने के दरमियान सनी सिंह उर्फ रोहित सिंह और रोशन गुप्ता किट्टू के साथ इसकी दोस्ती हो गई थी. जो जेल के बाहर तक कायम रही. इसने रोशन गुप्ता और रोहित सिंह सनी के साथ मिलकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. जानकार मानते है कि सनी सिंह, रईस बनारसी और अब किट्टू के मारे जाने के बाद से मनीष सिंह सोनू गैंग चला रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र के जंसा बॉर्डर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में 2 लाख का इनामी कुख्यात मनीष सिंह उर्फ सोनू सोमवार दोपहर को एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में मार गिराया गया. लोहता थाना क्षेत्र के बनकट फाटक के पास मनीष सिंह उर्फ सोनू को यूपी एसटीएफ मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी घायल हो गया. उसे आनन-फानन में दीनदयाल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल से एक 38 बोर की पिस्टल व 9 एमएम की कारबाईन तथा ढेर सारे कारतूस बरामद हुए है. मृतक का एक साथी मौके से फरार बताया जा रहा है. मनीष सिंह के ऊपर 32 मुकदमे दर्ज थे.

मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश ढेर.
मनीष सिंह उर्फ सोनू ने अपराधी मिर्जापुर की एक कम्पनी के जनरल मैनेजर की हत्या तथा वाराणसी के चर्चित पत्रकार एनडी तिवारी की हत्या में वांछित था. इसके अलावा इसके द्वारा पूर्वान्चल में कई जघन्य हत्याएं तथा लूट की घटनाएं की गई हैं. अपराधी पहले हुई मुठभेड़ों के दौरान कई बार पुलिस पार्टी पर हमला कर फरार हो चुका था. इसके गैंग के रोहित सिंह सन्नी, रोहित गुप्ता उर्फ किट्टू, दीपक वर्मा जैसे अपराधियों को एसटीएफ ने मार चुकी है.

पढ़ेंः कश्मीर फाइल्स फिल्म विवाद: 3 लोगों को चाकू से गोदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

मनीष सिंह एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है. लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी अनिल सिंह का ये बेटा बचपन से चोलापुर के उंदी गांव में अपने मामा सुरेन्द्र सिंह के यहां रहता था. शुरू से ही अपराधिक मानसिकता का मनीष सिंह सोनू जवानी के दहलीज में कदम रखने के साथ ही अपराध की दुनिया में बेताज बादशाहत के लिए बेचैन हो उठा था. उंदी ग्राम में रहते हुए उसने अपने साथियों के साथ मिल कर कई घटनाओं को अंजाम दिया. जिसमें वह जेल भी गया और 4 साल जेल में रहने के बाद वह वापस आया.

जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिंह सोनू ने अपना खुद का गैंग बना लिया. उसके गैंग में जितेन्द्र जायसवाल, बुच्ची सिंह जैसे अपराधी थे. सर पर सनी सिंह जैसे आका का हाथ था. इसने जितेन्द्र और बुच्ची सिंह के साथ मिल कर 59 लाख बैंक कैश लूट की घटना को अंजाम दिया था. सूत्रों की मानें तो जेल में रहने के दरमियान सनी सिंह उर्फ रोहित सिंह और रोशन गुप्ता किट्टू के साथ इसकी दोस्ती हो गई थी. जो जेल के बाहर तक कायम रही. इसने रोशन गुप्ता और रोहित सिंह सनी के साथ मिलकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. जानकार मानते है कि सनी सिंह, रईस बनारसी और अब किट्टू के मारे जाने के बाद से मनीष सिंह सोनू गैंग चला रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 21, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.