वाराणसी: दिवाली पर अब ठेला पटरी व्यवसायियों को बिक्री के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि सरकार के द्वारा जगह-जगह मेले लगाकर उन्हें उचित प्लेटफार्म दिया जाएगा. जहां वह अपने सामग्रियों की बिक्री कर अपनी दिवाली को भी रोशन कर सकेंगे. उसको लेकर के सरकार के द्वारा सभी नगर निगम व नगर पालिकाओं को निर्देश दे दिया 28 अक्टूबर से लेकर के चार नवंबर तक मेले का आयोजन किया जाए साथ ही सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए.
बता दें कि दीपावली के अवसर पर पटरी दुकानदारों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिकी के अवसर उपलब्ध कराने के लिये आकर्षक दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक समस्त नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं में नगर विकास विभाग द्वारा लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- प्रेसवार्ता में बोले संजय निषाद, गांव में घुसे कांग्रेस सपा और बसपा के लोग तो करो पिटाई
बता दें कि, मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिये एक डेडीकेटेड पंजीकरण डेस्क भी लगायी जायेगी. साथ ही बैंकों के सहयोग से डिजिटल लेन-देन के विषयगत जानकारी दिये जाने के विषयगत स्टाल भी लगेगा.