ETV Bharat / state

यूपी इलेक्शन 2022: 'वोट फर्स्ट' की मेहंदी लगाकर वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहीं काशी की महिलाएं - वाराणसी चुनाव प्रचार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. धर्म नगरी वाराणसी में महिलाओं ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अनोखा अभियान शुरू किया है. महिलाएं बकायदा हथेलियों में मतदान जरूरी है 'वोट फर्स्ट' लिखकर मेहंदी रच रही हैं.

ETV Bharat
यूपी इलेक्शन 2022
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 6:01 PM IST

वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. अब लोकतंत्र के उत्सव में मतदान की आखिरी तैयारी हो रही है. ऐसे में धर्म नगरी वाराणसी में महिलाओं ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अनोखा अभियान शुरू किया है. महिलाएं लोगों को प्रेरित करने के लिए घर-घर जाकर मेहंदी लगा रही हैं. साथ ही मतदान के लिए अपील भी कर रही हैं.

यूपी इलेक्शन 2022
वाराणसी लंका क्षेत्र में महिलाओं की टोली सज संवर कर घर-घर जाकर मेहंदी लगा रही है. बड़ी बात यह है कि यह मेहंदी किसी धार्मिक त्योहार के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के उत्सव मनाने के लिए लगाई जा रही है. महिलाएं बकायदा अपने हथेलियों में मतदान जरूरी है 'वोट फर्स्ट' लिख रही हैं. लोगों को यही मेहंदी रच भी रही हैं.

यह भी पढ़ें- अपर्णा यादव ने भाजपा के पक्ष में मांगा वोट, जानें कही क्या खास बात


खास बात यह है कि यह महिलाएं किसी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखती. महिला संगठन से ताल्लुक रखने वाली इन महिलाओं का उद्देश्य सिर्फ मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करना है ताकि वाराणसी में वोट प्रतिशत बढ़ सके.

ETV भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि लोकतंत्र का पर्व हमारे लिए एक बड़े उत्सव जैसा है. हम काशी की महिलाएं हैं जो हर तीज़ त्यौहार को बेहद उत्साह से मनाते हैं. ऐसे में हम लोकतंत्र के महापर्व में पीछे कैसे रह सकते हैं? हर त्योहार के लिए मेहंदी शगुन का सूचक माना जाता है. इसलिए हम महिलाएं एक दूसरे को मेहंदी लगा कर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

महिलाओं ने बताया कि हम सभी से अपील कर रहे हैं कि 7 मार्च को सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके बाद कोई अन्य काम करें. मतदान के लिए महिलाओं का यह तरीका काफी चर्चा में है. मतदान के नाम से मेहंदी का यह तरीका महिलाओं को जागरुक भी कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. अब लोकतंत्र के उत्सव में मतदान की आखिरी तैयारी हो रही है. ऐसे में धर्म नगरी वाराणसी में महिलाओं ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अनोखा अभियान शुरू किया है. महिलाएं लोगों को प्रेरित करने के लिए घर-घर जाकर मेहंदी लगा रही हैं. साथ ही मतदान के लिए अपील भी कर रही हैं.

यूपी इलेक्शन 2022
वाराणसी लंका क्षेत्र में महिलाओं की टोली सज संवर कर घर-घर जाकर मेहंदी लगा रही है. बड़ी बात यह है कि यह मेहंदी किसी धार्मिक त्योहार के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के उत्सव मनाने के लिए लगाई जा रही है. महिलाएं बकायदा अपने हथेलियों में मतदान जरूरी है 'वोट फर्स्ट' लिख रही हैं. लोगों को यही मेहंदी रच भी रही हैं.

यह भी पढ़ें- अपर्णा यादव ने भाजपा के पक्ष में मांगा वोट, जानें कही क्या खास बात


खास बात यह है कि यह महिलाएं किसी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखती. महिला संगठन से ताल्लुक रखने वाली इन महिलाओं का उद्देश्य सिर्फ मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करना है ताकि वाराणसी में वोट प्रतिशत बढ़ सके.

ETV भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि लोकतंत्र का पर्व हमारे लिए एक बड़े उत्सव जैसा है. हम काशी की महिलाएं हैं जो हर तीज़ त्यौहार को बेहद उत्साह से मनाते हैं. ऐसे में हम लोकतंत्र के महापर्व में पीछे कैसे रह सकते हैं? हर त्योहार के लिए मेहंदी शगुन का सूचक माना जाता है. इसलिए हम महिलाएं एक दूसरे को मेहंदी लगा कर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

महिलाओं ने बताया कि हम सभी से अपील कर रहे हैं कि 7 मार्च को सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके बाद कोई अन्य काम करें. मतदान के लिए महिलाओं का यह तरीका काफी चर्चा में है. मतदान के नाम से मेहंदी का यह तरीका महिलाओं को जागरुक भी कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.