वाराणसी: शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम से नमामि गंगे के सदस्यों ने अलग-अलग नारों वाली हाथों में तख्तियां लिए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया. 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो', 'हम सब ने यह ठाना है, शत-प्रतिशत मतदान कराना है', जैसे कई स्लोगन के साथ उन्होंने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान मतदान को लगाए जा रहे नारे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर गूंजते रहे.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए हमारे पास मतदान के रूप में सुअवसर है. सभी लोग मिलकर एक ऐसी सरकार का चयन करें जो राष्ट्रीय सुरक्षा को बल देने वाली हो. जो बिजली-सड़क-पानी की अच्छी व्यवस्था देने वाली हो और जिस पर माताओं-बहनों को विश्वास हो. उन्होंने कहा कि जो सरकार किसानों की चिंता कर सके, गरीबों की सुध ले सके, हमें ऐसी सरकार चुननी है.
यह भी पढ़ें- Elections 2022: राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार
राजेश शुक्ला ने कहा कि सरकार ऐसी हो हमारी राष्ट्रीय, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत का सम्मान करे व उसे आगे बढ़ाए. जिसका नेतृत्व सक्षम, कर्मठ और इमानदार हो, ऐसी हमारी सरकार होनी चाहिए. वहीं, इस दौरान कार्यक्रम आयोजक राजेश शुक्ला, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, रेखा विश्वकर्मा समेत कई सदस्य शामिल रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप