वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर शाम को वाराणसी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर लगभग दोपहर 3 बजे के बाद डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर उतरेगा. सीएम योगी यहां से सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगे. जहां 1500 छात्रों को मोबाइल और टेबलेट का वितरण करने के बाद कोविड-19 के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री कोविड की तैयारियां को परखने के लिए अस्पताल भी जा सकते हैं.
दअरसल योगी सरकार छात्रों को डिजिटल इंडिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के उद्देश्य से मोबाइल और टेबलेट का वितरण कर रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री ने लखनऊ में वितरण किया था. इसमें वाराणसी से जगतपुर डिग्री कॉलेज के 200 छात्रों को भी इसका लाभ मिला था. आज वाराणसी में रुद्राक्ष का सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लगभग 1500 छात्रों में मोबाइल और टेबलेट का वितरण करेंगे.
यह भी पढ़ें: CM योगी ने सिंचाई परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बोले- पहले सिंचाई विभाग का मतलब काम कम, खर्च ज्यादा था
इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कन्वेंशन सेंटर में ही अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रबंधन की तैयारियों पर समीक्षा बैठक भी करेंगे. शाम को मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री बैठक के अलावा बीएचयू या जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 निरीक्षण भी कर सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना कम है, लेकिन अधिकारी इस दिशा में भी तैयारियां कर रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप