वाराणसीः कैण्ट रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार कार ने सर्कुलेटिंग एरिया की स्टील रेलिंग तोड़ते हुए यात्रियों से जा टकराई. हादसे में कार की चपेट में आने से तीन यात्री और एक बाइक सवार घायल बताया जा रहे हैं. स्थानीय लोगों और यात्रियों की मदद से जीआरपी कैण्ट रेलवे स्टेशन ने भाग रहे ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. रेल अधिकारियों के अनुसार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की जानकारी देते हुए एडीआरएम उत्तर रेलवे रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 11 बजे वाराणसी जंक्शन उत्तर रेलवे पर एक टैक्सी ने रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में घुस आई. तेज रफ्तार कार ने पहले रेलिंग तोड़ी और फी स्टेशन की दीवार से टकराई. हादसे में तीन यात्री घायल हो गए हैं. तीनों यात्री रात में मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
ड्राइवर को पकड़ा
प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर रेल अधिकारियों सहित जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं टैक्सी के ड्राइवर को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
हादसे में तीन घायल
घटना के प्रत्ययक्षदर्शी और कैंट रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि अचानक से कार आयी और दाहिनी तरफ से रेलिंग तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. हादसे में एक बाइक सवार और तीन यात्री घायल हो गए हैं.